बीते साल 2023 में बैक-टू-बैक तीन हिट फ़िल्में देने वाले शाहरुख खान ने अभी तक आनी नेक्स्ट फ़िल्म अनाउंस नहीं की है लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़ उनकी अगली फ़िल्म को लेकर कई तरह की खबरें सामने आ चुकी हैं । लेकिन अब फ़ाइनली, शाहरुख खान ने भी अपनी नेक्स्ट फ़िल्म किंग को ऑफ़िशियली कन्फर्म कर दिया है । 11 अगस्त को आयोजित हुए 77वें लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल के लाइव सेशल के दौरान शाहरुख खान ने किंग को कन्फर्म करते हुए बड़ा अपडेट दिया ।

शाहरुख खान ने कंफर्म की अपनी नेक्स्ट फ़िल्म किंग ; एक्शन थ्रिलर के लिए घटाएंगे अपना वजन ; “मैं हमेशा कुछ नया करना चाहता हूं”

शाहरुख खान ने किंग को कन्फर्म किया

सुजॉय घोष द्वारा निर्देशित किंग एक एक्शन थ्रिलर फ़िल्म है जिसमें शाहरुख एक बार फिर एक्शन अवतार में नज़र आने वाले हैं । इस फ़िल्म में अपने रोल और उसके लिए क्या-क्या चुनौतियाँ है, के बारें में शाहरुख ने लाइव सेशन के दौरान खुलकर बात की । एक्शन सीक्वेंस करने के बारे में बात करते हुए शाहरुख ने कहा, “एक्शन मुश्किल है, आपको इसे सीखना पड़ता है और कुछ खतरनाक स्टंट डबल्स करते हैं । मेरे पास कुछ बेहतरीन लोग हैं । लेकिन अगर आपको इसे सच में दिखाना है तो 80 प्रतिशत आपको इसे खुद ही करना होगा । वरना, यह सही नहीं लगेगा । अगली फिल्म किंग, जिस पर मुझे काम करना शुरू करना है । मुझे थोड़ा वजन कम करना है, थोड़ा स्ट्रेच करना है, ताकि एक्शन करते समय मेरी कमर में दर्द न हो । यह पेनफुल है, एक्शन के बाद सेट पर मुझे देखना सबसे बुरा है, क्योंकि मैं फिल्म में वाकई बहुत अच्छा दिखता हूं, लेकिन मैं पूरी तरह से बंधा हुआ हूं और अचानक आप लोगों को देखते हैं और फ्लाइंग किस भेजते हैं ।

शाहरुख ने अपनी अगली फिल्म किंग की तैयारी के काम और फिल्म निर्माता सुजॉय घोष के साथ अपने सहयोग के बारे में खुलकर बात की । शाहरुख ने कहा, “कुछ खास तरह की फिल्में हैं, जो मैं करना चाहता हूं। शायद यह उम्र पर केंद्रित हो और मैं कुछ नया करना चाहता हूं। 6-7 सालों से मैं इसके बारे में सोच रहा हूं और एक दिन जब हम बैठे थे तो मैंने सुजॉय से इस बारे में बात की । वह हमारे साथ हमारे ऑफिस में काम करते हैं, उन्होंने हमारे लिए कुछ फिल्में बनाई हैं। उन्होंने कहा, सर, मेरे पास एक विषय है ।

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में शाहरुख की बेटी और अभिनेत्री सुहाना खान भी लीड रोल में नजर आएंगी । यह उनकी साथ में पहली फिल्म होगी । इससे पहले सुहाना ने जोया अख्तर की पीरियड ड्रामा द आर्चीज से अभिनय की शुरुआत की थी, जिसका प्रीमियर पिछले साल नेटफ्लिक्स इंडिया पर हुआ था । किंग में शाहरुख और सुहाना के अलावा अभिषेक बच्चन और अभय वर्मा भी अहम रोल में नज़र आने वाले हैं । सुजॉय घोष के निर्देशन में बन रही किंग को सिद्धार्थ आनंद के बैनर मार्फ्लिक्स पिक्चर्स के सहयोग से रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित किया जा रहा है । रिपोर्ट्स के मुताबिक़ शाहरुख किंग में डॉन का किरदार निभाने वाले हैं और उनके किरदार में कुछ ग्रे शेड्स भी होंगे ।

बता दें कि हाल ही में शाहरुख खान को  77वें लोकार्नो फिल्म फेस्टिवल में फिल्मों में उनके बड़े योगदान के लिए ‘पार्डो अल्ला कैरिएरा अवॉर्ड’ से सम्मानित किया गया । इस दौरान शाहरुख ने अपने फ़िल्मी करियर के बारें में खुलकर बात की । अपने 35 साल के करियर पर बात करते हुए शाहरुख ने अपनी फिल्मोग्राफी की विविधता पर रोशनी डालते हुए कहा, “मैं एक विलेनएक चैंपियनएक सुपरहीरोएक जीरोएक रिजेक्टेड फैन और एक बहुत ही प्यार करने वाला लवर रहा हूं।