जब से सनी देओल ने इसी साल 2024 में बॉर्डर की 27वीं सालगिरह पर बॉर्डर 2 का ऑफ़िशियल अनाउंसमेंट किया है तभी से यह फ़िल्म चर्चा में बनी हुई है । सनी देओल बॉर्डर 2 में एक बार फिर अपने भारतीय जवान के किरदार में नज़र आने वाले हैं । वहीं बाक़ी की स्टार कास्ट भी जल्द ही अनाउंस होने वाली है जिसकी जानकारी पहले ही बॉलीवुड हंगामा ने दे दी थी । और अब बॉलीवुड हंगामा को एक्सक्लूसिवली पता चला है कि, बॉर्डर 2 की कहानी शाहरुख खान की ब्लॉकबस्टर फ़िल्म जवान के राइटर सुमित अरोड़ा लिखने वाले हैं ।
सनी देओल की बॉर्डर 2 की स्क्रिप्ट लिखेंगे सुमित अरोड़ा
मेकर्स बॉर्डर 2 को लेकर कोई कमी नहीं छोड़ना चाहते हैं इसलिए वह फ़िल्म के हर पहलू पर बारीकी से ध्यान दे रहे हैं । इसी बीच बॉलीवुड हंगामा को एक्सक्लूसिवली पता चला है कि सनी देओल अभिनीत आगामी फिल्म के निर्माताओं ने इस बहुप्रतीक्षित वॉर ड्रामा की स्क्रिप्ट और डायलॉग्स लिखने के लिए स्क्रिप्ट राइटर सुमित अरोड़ा को चुना है। सुमित अरोड़ा इससे पहले शाहरुख खान की जवान (2023), कार्तिक आर्यन स्टारर चंदू चैंपियन (2024) और मनोज बाजपेयी की द फैमिली मैन जैसी फिल्में लिख चुके हैं ।
सूत्रों के अनुसार, बॉर्डर 2 का प्री-प्रोडक्शन जोरों पर है और निर्माता ऐसी स्क्रिप्ट चाहते हैं जो बॉर्डर की विरासत और नाम को बनाए रखे । बॉलीवुड हंगामा को एक सूत्र ने बताया, “सुमित फिलहाल स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं, क्योंकि टीम जल्द ही तय कलाकारों के साथ फिल्म की आधिकारिक घोषणा करना चाहती है।”
बॉर्डर 2 में सनी देओल मुख्य भूमिका में होंगे, जिन्होंने ओरिजिनल में भी काम किया था, जो कि एक ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर थी । सीक्वल का निर्देशन अनुराग सिंह करेंगे और इसका निर्माण जे पी दत्ता, बेटी निधि दत्ता और उनके पति बिनॉय के गांधी करेंगे । भूषण कुमार और कृष्ण कुमार भी टी-सीरीज के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण करेंगे।
सनी देओल के अलावा बॉर्डर 2 की बाकी कास्ट के लिए आयुष्मान खुराना से लेकर दिलजीत दोसांझ तक कई नामों पर अटकलें लगाई जा रही हैं । हाल ही में बिनॉय के गांधी ने बॉर्डर 2 के बारें में बॉलीवुड हंगामा को एक्सक्लूसिवली बताया कि, “बॉर्डर 2 की बाक़ी की स्टार कास्ट की घोषणा जल्द ही की जाएगी । एक महीने के भीतर, हम एक बड़ा इवेंट आयोजित करने जा रहे हैं, जहाँ हम पूरी स्टार कास्ट को उनके किरदारों और उनके गेटअप के साथ दिखाने जा रहे हैं ।”
बॉर्डर 2 का निर्देशन केसरी (2019) फेम अनुराग सिंह करने वाले हैं । यह फिल्म 2026 के गणतंत्र दिवस सप्ताहांत के दौरान रिलीज करने की प्लानिंग है ।