अक्षय कुमार के लिए फ़िल्मों के हिसाब से साल 2022 कुछ अच्छा साबित नहीं हुआ लेकिन साल 2023 की शुरुआत वह काफ़ी अच्छे नोट पर करने जा रहे हैं । साल 2023 की शुरुआत अक्षय कुमार अपनी एक्शन ड्रामा फ़िल्म सेल्फी से करने जा रहे हैं । इस फ़िल्म को उनकी सुपरहिट फ़िल्म गुडन्यूज के डायरेक्टर राज मेहता ने डायरेक्ट किया है । ये फ़िल्म इसलिए भी ख़ास है क्योंकि इसमें अक्षय के साथ पहली बार इमरान हाशमी की जोड़ी देखने को मिलेगी । अक्षय कुमार और इमरान हाशमी पहली बार सिल्वर स्क्रीन पर एक दूसरे के अपिजिट नज़र आएंगे । अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की एक्शन-ड्रामा सेल्फी, जो की 24 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, के ट्रेलर का हर किसी को बेसब्री से इंतज़ार है लेकिन ये इंतजार और तीन दिन लंबा हो गया है । जहां पहले सेल्फी का ट्रेलर आज यानि 19 जनवरी को ग्रैंड लेवल पर रिलीज़ होने वाला था वहीं अब इसे तीन दिन आगे बढ़ा दिया है ।
अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की सेल्फी का ट्रेलर इस दिन आएगा
बॉलीवुड हंगामा को पता चला की पहले मेकर्स अक्षय और इमरान की सेल्फी के ट्रेलर को आज रिलीज़ करने के लिए पूरी तरह से तैयार थे लेकिन दो कारणों से ट्रेलर लॉन्च को पोस्टपोन किया गया । एक तो अक्षय लंदन से आने वाले थे लेकिन उनकी फ़्लाइट लेट हो गई । और दूसरा कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं, जो आज मुंबई में एक भव्य यात्रा करने जा रहे हैं । वह एक बड़ी सभा को संबोधित करने के लिए बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) जा रहे हैं। इसके बाद पीएम मुंबई की दो मेट्रो लाइनों, 2ए और 7 का उद्घाटन करने के लिए अंधेरी पूर्व की यात्रा करेंगे । ऐसे में मुंबई कई क्षेत्रों का ट्रेफ़िक बाधित होगा । स्थिति को देखते हुए, फिल्म के निर्माता, धर्मा प्रोडक्शंस ने सेल्फी के ट्रेलर को तीन दिन के लिए पोस्टपोन कर दिया ।
अब सेल्फी का ट्रेलर रविवार यानी 22 जनवरी को लॉन्च होगा । जिसमें अक्षय, इमरान हाशमी, करान जौहर समेत फ़िल्म से जुड़े लोग शामिल होंगे ।
स्टार स्टूडियोज ने धर्मा प्रोडक्शंस, पृथ्वीराज प्रोडक्शंस, मैजिक फ्रेम्स और केप ऑफ गुड फिल्म्स के सहयोग से सेल्फी पेश की हैं । हीरू यश जौहर, अरुणा भाटिया, सुप्रिया मेनन, करण जौहर, पृथ्वीराज सुकुमारन, अपूर्व मेहता और लिस्टिन स्टीफन द्वारा निर्मित, सेल्फी 24 फरवरी, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी ।