अनुराग बसु आखिरकार किशोर कुमार बायोपिक बनाने जा रहे हैं जिसके लिए वह पिछले पांच सालों से हद से ज्यादा उत्साहित रहे हैं । लेकिन तमाम अड़चनों और मुश्किलों के बाद भी राह अभी आसान नहीं लगती है । रणबीर कपूर के साथ इसे शुरू करने के लिए उनकी डेट्स की सख्त जरूरत है ताकि किशोर कुमार की जिंदगी के विभिन्न चरणों को उनके कालानुक्रमिक सार में कैप्चर किया जाए ।

लेकिन पहले रणबीर कपूर किशोर (बायोपिक का अस्थायी शीर्षक) के लिए डेट्स अलग करने में असमर्थ थे । लेकिन अब डेट्स का भी प्रोब्लम नहीं है । अनुराग कहते हैं कि, "रणबीर और मैं निश्चित रूप से किशोर कर रहे हैं । हम इसे ठीक बर्फ़ी के बाद करने वाले थे । लेकिन इसके बाद रणबीर ने बॉम्बे वेलवेट के लिए अपनी डेट्स दे दी थी । इसलिए मैंने जग्गा जासूस को पहले बनाने का फ़ैसला किया । किशोर को ब्रेक और स्पर्ट्स में नहीं बनाया जा सकता है । इसे एक साथ ही बनाया जाना चाहिए ।''

लेकिन किस कीमत पर ? लेखक और निर्देशक सोमीक सेन (जिन्होंने गुलाब गैंग में माधुरी दीक्षित का निर्देशन किया) द्वारा लिखी गई किशोर कुमार बायोपिक, किशोर कुमार के परिवार, जिसमें न केवल उनके बड़े पुत्र गायक अमित कुमार शामिल हैं बल्कि छोटे बेटे सुमित कुमार और पत्नी लीना चंदावरकर भी शामिल हैं, से भी अनुमोदन का इंतजार कर रही हैं ।

किशोर कुमार के परिवार से अमित कुमार की ओर से अनुराग बसु को स्पष्ट रूप यह स्पष्ट कर दिया था कि उनकी सहमति के बिना उनके पिता के जीवन पर कोई फ़िल्म नहीं बनाई जाएगी । अनुराग बसु ने जाहिर तौर पर अमित कुमार को इस परियोजना पर पूरा रचनात्मक नियंत्रण देने के लिए सहमति व्यक्त की है ।

जानकार सूत्र के मुताबिक, "शुरूआत में अनुराग बसु से जितना हो सका, उन्होंने अमित कुमार के दावों पर काफ़ी लंबी लड़ाई लड़ी । लेकिन फिर ऐसे मामलों में ऐसा मामला सामने आया, जहां वह अमित के साथ किशोर कुमार थे या किशोर कुमार बिल्कुल नहीं । अमित द्दारा फ़िल्म के कंटेंट पर पूरी तरह से नियंत्रण रखने के बजाए अनुराग ने एक मोड़ पर इस प्रोजेक्ट को छोड़ने का फ़ैसला किया था । लेकिन अब अनुराग अमित की शर्तों के साथ राजी हो गए है ।''

जाहिर है कि किशोर कुमार की बायोपिक अमित कुमार की मंजूरी के बिना संभव नहीं है, यहां तक की उनके गाने भी । अनुराग बसु को किशोर कुमार के 30-35 सदाबहार गीतों के अधिकार सा रे ग मा / एचएमवी से खरीदने के लिए भारी कीमत चुकानी पड़ेगी । इनमें से जो फिल्म में शामिल होंगे, उन्हें अमित, सुमित और उनकी मां लीना चांदकरकर द्वारा चुना जाएगा ।

करीबी सूत्र के मुताबिक, अनुराग और रणबीर अपने किशोर कुमार प्रोजेक्ट पर लगाई गई पूर्व शर्तों से खुश नहीं हैं । "लेकिन चुनाव, पूर्व-शर्तों के साथ फिल्म बनाने या इसे बिल्कुल भी नहीं बनाने के बीच था । अनुराग बसु और रणबीर कपूर दोनों ने फैसला किया है कि उनका अपने ड्रीम प्रोजेक्ट को छोड़ देने के बजाए उसे थामे रखना ज्यादा सही है ।''