बैक-टू-बैक हिट फ़िल्में देने वाले अभिनेता राजकुमार राव इन दिनों बॉलीवुड के सबसे डिमांडिंग अभिनेता में से एक बन गए हैं । हालांकि, राजकुमार राव ने कई बेहतरीन फ़िल्में दी हैं लेकिन उनकी पिछली ब्लॉकबस्टर स्त्री 2 ने उनके एक्टिंग करियर को नेक्स्ट लेवल पर पहुँचा दिया है । नतीजतन अब राजकुमार मुंह माँगी क़ीमत पर फ़िल्में साइन कर रहे हैं । हमें बहुत ही विश्वसनीय सूत्र से पता चला है कि, बहुमुखी और सफल अभिनेता राजकुमार राव ने अपनी फीस बढ़ाकर 5 करोड़ रुपये कर दी है ।
राजकुमार राव ने बढ़ाई अपनी फ़ीस
इस मामले से जुड़े एक सूत्र ने बताया, “राज आर्थिक कारणों से कई ऑफर ठुकरा रहे हैं, और क्यों नहीं ? स्त्री 2, शायद अब तक की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर है । उन्होंने सही तरीके से अपनी फ़ीस बढ़ाकर 5 करोड़ रुपये कर दी है ।”
हाल ही में राजकुमार राव ने विकास बहल की फिल्म दरवाज़ा को ठुकरा दिया था । अब यह भूमिका सिद्धांत चतुर्वेदी को मिल गई है, जो 5 करोड़ से भी कम पैसे में इस भूमिका को करने के लिए सहमत हो गए हैं ।
राजकुमार ने आगे कहा, “मुझे यह स्वीकार करना होगा कि मेरा काम पहले से ज्यादा बढ़ा है । इसकी शुरुआत काई पो चे, क्वीन और शाहिद के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार से हुई । मैं जानबूझकर छोटे किरदार नहीं निभाने की कोशिश कर रहा हूँ । अब मैं केवल लीड रोल ही करूँगा । लेकिन अगर कोई मुझे सत्या में काम करने का प्रस्ताव देता है, तो मैं शीर्षक भूमिका के बजाय भीकू म्हात्रे की भूमिका निभाने के लिए सहमत हो जाऊँगा । सौभाग्य से, कोई भी मुझे सहायक भूमिकाएँ नहीं दे रहा है । काम मेरे खुद के स्थान से ज़्यादा महत्वपूर्ण है। मैं खुश हूँ कि मुझे अपनी पसंद की भूमिकाएँ मिल रही हैं ।”
उन्होंने आगे कहा, “मुझे लगता है कि मैं अपनी अगली फिल्म की शूटिंग शुरू करने से पहले अपने लिए समय निकालूँगा । मैं 20 लोगों के साथ मारपीट करना, खूबसूरत लड़कियों के साथ डांस करना और रोमांस करना पसंद करूँगा । मुझे कोई भी किरदार निभाने में कोई संकोच नहीं है । लेकिन स्क्रिप्ट मेरे लिए समझ में आने वाली होनी चाहिए । मैं अपने सभी किरदारों को अपना सब कुछ देता हूँ । यहां तक कि रागिनी एमएमएस में मैंने जो बदमाश का किरदार निभाया था । मैं हिंदी सिनेमा में बिल्कुल सही समय पर आया हूं । पांच साल पहले, मुझे शाहिद या सिटीलाइट्स जैसी फिल्में नहीं मिलतीं । मेरे लिए मेरा किरदार, कहानी और फिर निर्माता, ये तीन पहलू हैं जिन्हें मैं किसी ऑफर को स्वीकार करने से पहले देखता हूं ।”