दिवाली के मौके पर आई कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 ने रोहित शेट्टी की मल्टीस्टारर फ़िल्म सिंघम अगेन से मुकाबला करने के बावजूद बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है । भूल भुलैया 3 ने अपने फर्स्ट वीकेंड 110.20 करोड़ रुपये का शानदार कलेक्शन किया है । रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने वाली भूल भुलैया 3 के साथ कार्तिक आर्यन ने अपने करियर में एक नया मील का पत्थर हासिल किया है ।
भूल भुलैया 3 की शानदार कमाई
भूल भुलैया 3 ने अपनी रिलीज के पहले दिन शुक्रवार को 36.60 करोड़ रू, दूसरे दिन शनिवार को 38.40 करोड़ रू और रविवार तीसरे दिन 35.20 करोड़ रू का कारोबार किया । इस तरह फ़िल्म अब तक कुल ₹ 110.20 करोड़ रू का कलेक्शन कर चुकी है ।
अपने पहले सप्ताहांत में 110.20 करोड़ रुपये की शानदार कमाई करने के साथ भूल भुलैया 3 कार्तिक आर्यन के करियर की अब तक की सबसे ज्यादा ओपनिंग वीकेंड ग्रॉसर फ़िल्म बन गई है ।
भूल भुलैया 3 की सफलता में भूल भुलैया फ्रैंचाइज़ की ब्रांड वैल्यू तो है ही साथ ही कार्तिक आर्यन की स्टार पावर, अनीस बज़्मी का बेमिसाल डायरेक्शन और हॉरर-कॉमेडी शैली का बराबर का योगदान है । यक़ीनन भूल भुलैया 3 की असाधारण सफलता ने कार्तिक आर्यन को एक भरोसेमंद स्टार के रूप में मजबूत किया है जो ब्लॉकबस्टर हिट देने में सक्षम है । इस फिल्म के साथ, वह उन अभिनेताओं की श्रेणी में शामिल हो गए हैं जो ओपनिंग वीकेंड के दौरान बड़ी भीड़ खींच सकते हैं, एक ऐसी उपलब्धि जो कभी बॉलीवुड के अनुभवी सुपरस्टार्स के लिए रिजर्व थी ।
कार्तिक आर्यन की टॉप 5 सबसे ज्यादा ओपनिंग वीकेंड ग्रॉसर्स फ़िल्में :-
भूल भुलैया 3 - ₹110.20 करोड़
भूल भुलैया 2 - ₹55.96 करोड़
सत्यप्रेम की कथा - ₹37.35 करोड़
पति पत्नी और वो - ₹35.94 करोड़
लुका छुपी - ₹32.13 करोड़
इतना ही नहीं, भूल भुलैया 3 साल 2024 की अपने पहले वीकेंड तीसरी सबसे ज्यादा ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन करने वाली फ़िल्म बन गई है ।
2024 की टॉप 10 ओपनिंग वीकेंड ग्रॉसर्स
स्त्री 2 - ₹204 करोड़
फाइटर - ₹115.30 करोड़
भूल भुलैया 3 - ₹110.20 करोड़
कल्कि 2898 AD - ₹112.15 करोड़
शैतान - ₹55.13 करोड़
बड़े मियां छोटे मियां - ₹38.71 करोड़
क्रू - ₹32.60 करोड़
बैड न्यूज़ - ₹30.62 करोड़
देवारा: पार्ट 1 - ₹29.52 करोड़
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया - ₹26.52 करोड़