रोहित शेट्टी और रणवीर सिंह की कॉमेडी ड्रामा फ़िल्म सर्कस शुरूआत से ही चर्चा में बनी हुई है । कुछ दिन पहले ही बॉलीवुड हंगामा ने बताया था कि रणवीर सिंह की सर्कस में उनकी रियल लाइफ़ पत्नी दीपिका पादुकोण भी एक स्पेशल रोल में नजर आएंगी । दीपिका पादुकोण सर्कस में चेन्नई एक्सप्रेस की मीनम्मा के किरदार में दिखाई देंगी । और अब बॉलीवुड हंगामा को सर्कस की एक और एक्सक्लूसिव जानकारी मिली है, जिसमें कहा जा रहा है कि न केवल दीपिका बल्कि अजय देवगन भी रोहित शेट्टी की सर्कस में कैमियो करते हुए नजर आएंगे ।

SCOOP: रणवीर सिंह की कॉमेडी ड्रामा सर्कस में न केवल दीपिका पादुकोण बल्कि रोहित शेट्टी के लकी चार्म अजय देवगन का भी स्पेशल कैमियो

रणवीर सिंह की सर्कस में अजय देवगन भी

रोहित शेट्टी के निर्देशन में बन रही सर्कस में रणवीर डबल रोल में नजर आएंगे । और उनके साथ इस फ़िल्म में पूजा हेगड़े और जैकलीन फ़र्नांडीज भी अहम भूमिका निभाते हुए दिखाई देंगी । हालांकि फ़िल्म की शूटिंग लगभग खत्म हो चुकी है लेकिन कुछ हिस्सा अभी शूट होना बाकी है । इस बारें में फ़िल्म से जुड़े करीबी सूत्र ने हमें बताया, “मेकर्स अगले दो महीनों में इस संक्षिप्त हिस्से को शूट करने की प्लानिंग कर रहे है । सर्कस का यह हिस्सा ऊटी में शूट किया जाएगा । रोहित ऊटी में सर्कस के एक गाने को ग्रैंड लेवल पर शूट करने की प्लानिंग कर रहे हैं और इसमें वह अपने लकी चार्म अजय देवगन को गेस्ट अपीरियंस में लेने वाले हैं ।”

पहले इस गाने को जून में शूट करने का प्लान था लेकिन अजय देवगन के पास इसे देने के लिए समय नहीं था क्योंकि उन्हें अपनी अन्य फ़िल्मों की शूटिंग भी करनी थी । और अब सर्कस की टीम ने अजय के साथ इस गाने को नवंबर में शूट करने का फ़ैसला किया है । इस बारें में सूत्र ने बताया, “इस पर काम चल रहा है और अगर सब कुछ योजना के अनुसार होता है और अजय की डेट्स भी मैच कर जाती हैं, तो अजय सर्कस में एक शानदार कैमियो करते हुए नजर आएंगे ।”

बता दें कि रोहित शेट्टी और अजय ने हिंदी सिनेमा को कई सफ़ल फ़िल्में दी हैं जिसमें शामिल हैं_ गोलमाल, गोलमान रिटर्न्स, सिंघम, सिंघम रिटर्न्स, गोलमाल 3, ऑल द बेस्ट, गोलमाल अगेन, सिंबा और सूर्यवंशी । सिंबा में जहां अजय का विस्तारित कैमियो था, वहीं सूर्यवंशी में भी अजय विस्तारित कैमियो में नजर आएंगे । और अब सर्कस में भी रोहित अजय के कैमियो को शानदार तरीके से पेश करेंगे ।