शकुन बत्रा द्दारा निर्देशित दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी की अनटाइटल्ड फ़िल्म को लेकर बॉलीवुड हंगामा ने दो दिन पहले बताया था कि यह फ़िल्म अपने विषय के चलते थिएटर की बजाए डायरेक्ट ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज हो सकती है । हमने यह भी बताया था कि आखिर क्यों मेकर्स डायरेक्ट ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म की ओर रुख रहे हैं जबकि थिएटर्स खुल चुके हैं ।

SCOOP: इंटीमेट सीन्स के चलते दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी की फ़िल्म डायरेक्ट ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर होगी रिलीज, मेकर्स ने शुरू की तैयारी

दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी की फ़िल्म

धर्मा प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी इस फ़िल्म एक्स्ट्रा मैरिटल अफ़ेयर पर बेस्ड है इसलिए इसमें कुछ हाई-ऑक्टेन इंटीमेट सीन्स भी हैं । मेकर्स नहीं चाहते कि फ़िल्म सेंसर बोर्ड की कैंची का शिकार हो क्योंकि इससे उनकी फ़िल्म का पूरा प्रभाव खत्म हो जाएगा । इसलिए मेकर्स अपनी फ़िल्म को डायरेक्ट ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज करना चाहते हैं ।

इसे लेकर अब मेकर्स ने Disney+Hotstar और अमेजॉन प्राइम वीडियो से बात भी करना शुरू कर दिया है । हालांकि अभी तक यह कंफ़र्म नहीं हुआ है कि यह फ़िल्म किस ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर रिलीज होगी ।

इस बारें में विश्वस्त सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को एक्सक्लूसिवली बताया कि, “शकुन बत्रा की इस फ़िल्म में दीपिका एक फ़िटनेस ट्रेनर बनी हैं और उनके साथ अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी भी अहम भूमिका में नजर आएंगे । अब क्योंकि यह फ़िल्म एक्स्ट्रा मैरिटल अफ़ेयर यानि विवाहत्तेर संबंधों पर बेस्ड है और इसमें दो बहनों, जिसका किरदार दीपिका और अनन्या निभा रही हैं, के बीच की जटिल रिलेशनशिप को दर्शाती है । फ़िल्म के विषय को देखते हुए फ़िल्म में कई सारे इंटीमेट सीन्स हैं जिस पर सेंसर बोर्ड को आपत्ति होगी । और यदि फ़िल्म की एडिटिंग में उन सीन्स को काट दिया तो फ़िल्म का एक बड़ा प्रभाव ही पूरी तरह से खत्म हो जाएगा ।

वहीं यदि इसे Disney+Hotstar पर रिलीज किया गया तो यह इसके कंटेंट में फ़िट नहीं हो पाएगी क्योंकि उस पर फ़ैमिली ऑरिएंटेड कंटेंट होता है । वहीं दूसरी ओर अमेजॉन अपने कंटेंट को लेकर पहले ही चर्चा में आ चुका है । इससे पहले मेकर्स ने नेटफ्लिक्स के साथ भी बातचीत की थी ।”

अब देखने वाली बात ये होगी कि कौनसे ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर यह फ़िल्म स्ट्रीम होगी । इसका ऑफ़िशियल अनाउंसमेंट जल्द ही कर दिया जाएगा ।