ब्रह्मास्त्र पार्ट वन शिवा की सुपर सक्सेस के बाद मेकर्स इसके दूसरे पार्ट, ब्रह्मास्त्र 2: देव की तैयारी शुरू कर दी है । जहां इस फ़िल्म में दीपिका पादुकोण की एंट्री कंफ़र्म हो गई है वहीं मेकर्स के लिए देव की तलाश अभी पूरी नहीं हुई है । अयान मुखर्जी ब्रह्मास्त्र 2: देव में अभिनेता ऋतिक रोशन को कास्ट करना चाहते थे लेकिन अभिनेता ने इस रोल को करने इनकार करा दिया । इसके बाद मेकर्स ने रणवीर सिंह को अप्रोच किया लेकिन उन्होंने भी इस रोल को करने से मना कर दिया । और अब मेकर्स चाहते है की केजीएफ स्टार यश ब्रह्मास्त्र 2: देव में देव की भूमिका निभाए।
यश के साथ बनेगी ब्रह्मास्त्र 2: देव ?
ब्रह्मास्त्र के मेकर्स ने केजीएफ स्टार यश को ब्रह्मास्त्र 2: देव के लिए अप्रोच किया । यश ने अयान और करण जौहर के साथ दो मीटिंग की इसके बाद उन्होंने देव का किरदार करने से मना कर दिया । इस बारें में करीबी सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया, “यश को लगा की केजीएफ 2 के बाद यह फ़िल्म उनके लिए आइडली सही नहीं होगी । इसलिए उन्होंने इस ऑफ़र को ठुकरा दिया । वह केजीएफ 2 के बाद के बाद कुछ बड़ा करना चाहते हैं बजाए ऐसी फ़िल्म करने के जो किसी और की फ़्रेंचाइज़ी हो ।”
ब्रह्मास्त्र की टीम चाहती है कि उनकी फ़िल्म में देव की भूमिका के लिए साउथ से कोई बड़ा एक्टर आए ताकि फ़िल्म को पैन इंडिया अपील मिल सके । हमारे सूत्र के मुताबिक़, अयान और करण एक टॉप साउथ स्टार को फ़िल्म में लाना चाहते हैं । इस बारें में सूत्र ने हमें बताया, “वे अब देव की भूमिका निभाने के लिए दक्षिण से कुछ और नामों को शॉर्टलिस्ट करने की प्रक्रिया में हैं । यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सा साउथ एक्टर देव की भूमिका निभाता है या नहीं ।”
ब्रह्मास्त्र 2 साल 2023 के अंत में मैराथन शेड्यूल के साथ फ़्लोर पर जाने की उम्मीद है । मेकर्स इसे 2025 में बड़े पर्दे पर रिलीज़ करने की प्लानिंग कर रहे हैं ।