रेमो डिसूजा द्दारा निर्देशित फ़िल्म रेस 3, यकीनन इस साल की बहुप्रतिक्षित फ़िल्मों में से एक है । हालांकि यह फ़िल्म बनकर तैयार है और जून में रिलीज भी होने वाली है ऐसे में अभी तक फ़िल्म ट्रेलर रिलीज नहीं किया गया । जबकि सलमान खान के दर्शक बेसब्री से इस फ़िल्म के ट्रेलर को देखने के लिए बेताब हो रहे है । जहां रेस 3, को रिलीज होने में अब महज 38 दिन ही बचे है वहीं रेस फ़्रैंचाइजी की तीसरी किश्त, रेस 3 की एक झलक देखने के लिए दर्शकों के सब्र का बांध टूटता जा रहा है । ट्रेलर में देरी होने की तमाम वजह बताई जा रही है लेकिन हमारे पास इस संबंध में एक अंदर की खबर है जो इस फ़िल्म के ट्रेलर रिलीज में देरी होने का अहम कारण बन रही है ।

खुलासा :  सलमान खान की रेस 3 की रिलीज में बस 38 दिन बचे हैं लेकिन ट्रेलर अभी तक नहीं आया, ये है असली वजह

वितरकों की वजह से हो रही रेस 3 के ट्रेलर में देरी

जाहिरतौर पर, टिप्स के रमेश तौरानी, जो सलमान खान फ़िल्म्स के साथ रेस 3, को प्रोड्यूस कर रहे है, को रेस 3, के लिए कोई वितरक नहीं मिल रहा है । यदि जो हमने सुना है वह सही है तो, वितरक इस फ़िल्म के थीऐट्रिकल राइट्स खरीदने से दूर भाग रहे है, खासकर जब उनसे इसे खरीदने के लिए 150 करोड़ की मांग की गई । इस बारें में बात करते हुए फ़िल्म से जुड़े सूत्र ने बताया कि, "शुरुआत में थीऐट्रिकल राइट्स 130 करोड़ रु में बेचे गए थे, लेकिन इस तथ्य को देखते हुए कि वितरक आमतौर पर फ़ाइनल कीमत को कम करने के लिए सौदेबाजी करते हैं, और इसका जीता-जागता उदाहरण है हालिया रिलीज मसाला मनोरंजक फ़िल्म बागी 2 ने बॉक्सऑफ़िस पर जबरदस्त कमाई की, इसलिए रेस 3, के मेकर्स ने इसे बढ़ाकर 150 करोड़ कर दिए ।''

बात आगे बढ़ाते हुए सूत्रों ने दावा किया कि, इसमें देरी इसके वितरकों की वजह से हो रही है इसलिए रेस 3, के मेकर्स ने अब वितरक तय हो जाने के बाद ही इसके ट्रेलर को रिलीज करने की योजना बना रहे है । ''थीऐट्रिकल राइट्स के लिए 150 करोड़ रुपये के लिए कहा गया । बॉक्स ऑफिस पर करीब 350 करोड़ रु बनाना, आज के समय में बॉक्सऑफ़िस पर इस आंकड़े को छूना कोई आसान काम नहीं है । और इसलिए वितरक संकोच कर रहे है । इसी के साथ-साथ मेकर्स जब तक ट्रेल को रिलीज नहीं करेंगे तब तक वितरक फ़ाइनल नहीं हो जाए ।''

यह भी पढ़ें : रेस 3 में सलमान खान गाएंगे खुद का लिखा हुआ रोमांटिक गाना

वहीं दूसरी तरफ़, रमेश तौरानी, जो इस फ़िल्म को प्रोड्यूस कर रहे है, से जब इस फ़िल्म के ट्रेलर रिलीज करने के बारें में पूछा तो उन्होंने बात घुमाते हुए कहा, ''बेहद कीमती सवाल है ये, लेकिन मैं इस पर फ़िलहाल कोई कमेंट नहीं कर सकता । लेकिन इतना कहूंगा कि ये तैयार हो रहा है । और हम जल्द ही इसके बारें में ऐलान करेंगे ।''