सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है । हमेशा की तरह इस बार भी सलमान को धमकी देने वाला गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की गैंग का बताया जा रहा है । हालांकि, धमकी देने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है । सलमान खान के नाम पर ट्रैफिक पुलिस को धमकी देने वाले शख्स को कर्नाटक से गिरफ्तार किया गया है । शख्स का नाम विक्रम है । मुंबई पुलिस की टीम कर्नाटक से विक्रम को हिरासत में लेकर कल मुंबई पहुंचेगी ।
सलमान खान को धमकी देने वाला अरेस्ट
विक्रम ने धमकी क्यों दी और क्या उसका संबंध किसी गैंग से है, इसकी जांच मुंबई पुलिस करेगी । इससे पहले धमकी देने वाले शख्स ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया है । धमकी के साथ उसने पांच करोड़ की फिरौती की मांग की है । धमकी देने वाले ने दावा किया कि वो लॉरेंस बिश्नोई का भाई है ।
आरोपी ने दावा किया था कि, वो लॉरेंस बिश्नोई का भाई बोल रहा है । अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं तो उन्हें हमारे मंदिर में जाकर माफी मांगनी चाहिए या 5 करोड़ रुपये देने चाहिए। ऐसा न करने पर एक्टर को जान से मार दिया जाएगा। हमारी गैंग आज भी सक्रिय है।
हाल ही में बरेली निवासी मोहम्मद तैयब ने एक्टर सलमान खान और एनसीपी नेता जीशान सिद्दीकी को जान से मारने की धमकी दी थी । 20 वर्षीय एक युवक को मुंबई पुलिस ने नोएडा सेक्टर 92 से गिरफ्तार किया था । उसने मुंबई पुलिस के कंट्रोल रूम के मोबाइल नंबर पर टेक्स्ट मैसेज किया था । मैसेज में लिखा था, “सलमान खान को नहीं छोड़ेंगे, जल्द बुरा होगा ।”
इससे पहले भी अक्टूबर में सलमान को इसी तरह की एक धमकी मिली थी, जिसकी जांच के बाद पुलिस ने जमशेदपुर से 24 साल के एक युवक को गिरफ्तार किया था । पुलिस ने जानकारी में बताया था कि धमकी देने वाला शख्स सब्जी बेचने का काम करता है ।
बता दें कि, बीते महीने NCP लीडर और पूर्व महाराष्ट्र मिनिस्टर बाबा सिद्दीकी की सरेआम हत्या के बाद से बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की सुरक्षा भी बहुत बढ़ा दी गई है । 12 अक्टूबर को बाबा सिद्दीकी की उनके बेटे जीशान सिद्दीकी के ऑफिस के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी । इस हमले की जिम्मेदारी कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली थी जो कई बार सलमान खान को मारने की धमकी दे चुका है । इसके बाद से पुलिस ने सलमान की सिक्योरिटी बढ़ा दी है । धमकी के बाद सलमान को पुलिस ने Y+ सिक्योरिटी दी । NCP नेता की हत्या के बाद, इसमें एक घेरा बढ़ा भी दिया गया है। जबकि शेरा भी अपनी प्राइवेट सिक्योरिटी के साथ भाईजान के साथ साए की तरह बने हुए हैं । वहीं एक्टर के गैलेक्सी अपार्टमेंट में 50 से 60 पुलिसवाले तैनात किए गए हैं, साथ ही उनकी बिल्डिंग में एआई सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं, जो एक ही शख्स के तीन बार कैद होने पर अलर्ट भेजते हैं । 24 घंटे बिल्डिंग और उसके आसपास की जगह पर नजर रखी जा रही है ।