कार्तिक आर्यन और प्रोड्यूसर भूषण कुमार इन दिनों अपनी दिवाली रिलीज भूल भुलैया 3 की बॉक्स ऑफिस सक्सेस को खूब एंजॉय कर रहे हैं । दिवाली के दिन यानी 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई भूल भुलैया 3 महज चार दिनों में कुल 128 करोड़ रू का कलेक्शन कर चुकी है । और अभी भी फ़िल्म के लिए दर्शकों का जुनून कम नहीं हो रहा है । कई जगह तो फ़िल्म हाउसफुल तक जा रही है । और इस सक्सेस का आभार जताने के लिए कार्तिक आर्यन और प्रोड्यूसर भूषण कुमार वाराणसी जाएंगे जहां दोनों भव्य गंगा आरती भी करेंगे ।
भूषण कुमार काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे कार्तिक आर्यन के साथ
टी-सीरीज़ प्रमुख और भूल भुलैया 3 के प्रोड्यूसर भूषण कुमार, के करीबी सूत्रों ने दावा किया है कि वे भूल भुलैया 3 की सक्सेस के बाद कार्तिक आर्यन के साथ वाराणसी में काशी विश्वनाथ मंदिर जाएंगे । सूत्र ने इस बारें में बताया, “कार्तिक और भूषण कुमार मंगलवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन करने के लिए वाराणसी जा रहे हैं । उसके बाद वे भव्य गंगा आरती का हिस्सा बनेंगे क्योंकि वे भूल भुलैया 3 की सफलता के लिए सर्वशक्तिमान के प्रति अपना आभार व्यक्त करना चाहते हैं क्योंकि यह पहले ही तीन दिनों में 100 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हो गई है । इसके अलावा, वे इसके बाद स्थानीय व्यंजनों का लुत्फ़ उठाते भी नज़र आएंगे ।”
बता दें कि हॉरर कॉमेडी फ्रैंचाइज़ भूल भुलैया की भूल भुलैया 3 बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है । फ़िल्म अपनी रिलीज़ से अब तक कुल 128 करोड़ रू का कलेक्शन कर चुकी है । भूल भुलैया 3 में जहाँ कार्तिक आर्यन एक बार फिर रूह बाबा के रूप में नज़र आए हैं वहीं इस बार फ़िल्म में तीन नए एडिशन हुए है और वो है ओरिजनल मंजूलिका यानी विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी । इसके अलावा फ़िल्म में कॉमेडी का तड़का लगा रहे हैं OG कॉमेडी किंग राजपाल यादव, संजय मिश्रा और विजय राज । यह फ़िल्म 1 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी ।