पिछले कुछ दिनों से बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को लगातार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम से धमकी मिल रही थी । धमकी देने वाला सलमान खान को  धमकी भरा मैसेज भेजने के साथ 5 करोड़ रू की माँग करता था । मुंबई पुलिस ने अब इस धमकी देने वाले आरोपी को अरेस्ट कर लिया है और ये आरोपी गीतकार सोहेल पाशा है ।

सलमान खान को जान से मारने की धमकी देकर 5 करोड़ रू की फिरौती मांगने वाला लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य नहीं बल्कि एक गीतकार निकला ; क्राइम शो स्टाइल में रची पूरी साजिश ; मुंबई पुलिस ने किया अरेस्ट

सलमान खान को धमकी देने वाला आरोपी अरेस्ट

सलमान खान को जान से मारने की धमकी और 5 करोड़ रू की फिरौती मांगने वाला लॉरेंस बिश्नोई गैंग का कोई सदस्य नहीं बल्कि एक गीतकार है जिसका नाम सोहेल पाशा, जो यूट्यूबर भी हैं । मुंबई पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को कर्नाटक के रायचूर से गिरफ्तार किया है ।

पुलिस ने बताया कि गीतकार सोहेल पाशा ने मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को फोन किया था क्योंकि वह चाहता था उसके गाने ‘मैं सिकंदर हूं’ को पब्लिसिटी मिले, जिसमें लॉरेंस बिश्नोई का जिक्र है । 7 नवंबर को मुंबई ट्रैफिक पुलिस की व्हाट्सएप हेल्पलाइन पर एक मैसेज आया था । उसमें धमकी दी गई थी कि अगर 5 करोड़ रुपये नहीं दिए गए तो सलमान खान और ‘मैं सिकंदर हूं’ गाने के गीतकार को मार दिया जाएगा । दरअसल, धमकी देने वाले ने ही गाना ‘मैं सिकंदर हूं’ लिखा है और उसने ये सब गाने को पब्लिसिटी दिलाने के इरादे से किया । आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह चाहता था कि उसका लिखा हुआ गाना ‘मैं सिकंदर हूं’मशहूर हो जाए । इसी मकसद से उसने सलमान खान को धमकी दी थी ।

मामले की जांच कर रही मुंबई क्राइम ब्रांच ने उस मोबाइल नंबर का पता लगाया, जिससे मैसेज भेजा गया था । यह नंबर कर्नाटक के किसी वेंकटेश नारायणन का निकला । हालांकि, पुलिस को पता चला कि उसके पास बेसिक फोन था और वॉट्सएप नहीं था । पुलिस को फोन पर एक मैसेज मिला, जिसमें 3 नवंबर को वॉट्सएप इंस्टॉल करने के लिए एक ओटीपी था । इसके बाद ये खुलासा हुआ कि सोहेल पाशा ने एक मार्किट में घूमते समय वेंकटेश से फोन करने के लिए उससे फोन मांगा था, फिर ओटीपी के जरिए उसके फोन से उसके व्हाटअप नंबर पर लॉगिन किया और धमकी भरा संदेश मुंबई पुलिस के ट्रैफ़िक कंट्रोल रूम में भेज दिया ।

बता दें कि, बाबा सिद्दिकी की हत्या के बाद से सलमान खान को चार बार जान से मिलने की धमकी मिल चुकी हैं । लगातार मिल रही धमकियों के बाद से सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई है ।

वैसे इन धमकियों के बीच सलमान हैदराबाद में फिल्म सिकंदर की शूटिंग में बिजी हैं । वह टाइट सिक्योरिटी के बीच अपनी फ़िल्म की शूटिंग कंप्लीट कर रहे हैं ।