इस साल की ब्लॉकबस्टर फ़िल्म स्त्री 2 के मेकर्स, मैडॉक फ़िल्म्स ने फाइनली विक्की कौशल के साथ अपनी माइथोलॉजिकल ड्रामा फ़िल्म अनाउंस कर दी है । इस फ़िल्म का नाम महावतार है और फ़िल्म में विक्की कौशल भगवान विष्णु के छठे अवतार, परशुराम का किरदार निभाने जा रहे हैं । दिनेश विजन के प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स ने बुधवार को सोशल मीडिया पर विक्की कौशल स्टारर नई फिल्म महावतार का अनाउंसमेंट करते हुए परशुराम के रोल में विक्की कौशल का फर्स्ट लुक भी रिवील कर दिया ।

स्त्री 2 मेकर्स ने विक्की कौशल के साथ अनाउंस की महावतार ; क्रिसमस 2026 में रिलीज होने वाली माइथोलॉजिकल ड्रामा से रिवील हुआ चिरंजीवी परशुराम बने विक्की का दमदार फर्स्ट लुक

महावतार में परशुराम बने विक्की कौशल

महावतार में परशुराम बने विक्की का लुक शेयर करते हुए मेकर्स ने सोशल मीडिया पर लिखा, “धर्म के शाश्वत योद्धा, चिरंजीवी परशुराम की कहानी ।” पोस्टर में विक्की के लुक के साथ-साथ फिल्म की रिलीज डेट भी रिवील कर दी की गई है । महावतार क्रिसमस 2026 में सिल्वर स्क्रीन पर होगी रिलीज । विक्की की इस फ़िल्म को स्त्री 2 डायरेक्टर अमर कौशिक निर्देशित करेंगे ।

फ़िल्म में परशुराम बने विक्की को पहचानना मुश्किल हो रहा है । आंखों में तेज, लंबे बालों और बढ़ी हुई दाढ़ी में विक्की कौशल का दमदार लुक छा गया है । एक पोस्टर में विक्की कौशल के साथ भगवान परशुराम का फरसा भी नजर आ रहा है ।

बताया जा रहा है विक्की कौशल, संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर खत्म करने के बाद नवंबर 2025 में महाअवतार की शूटिंग शुरू करेंगे और प्री-प्रोडक्शन का काम जनवरी में शुरू होगा । लव एंड वॉर के बाद विक्की एक मेगा फीचर फिल्म साइन करना चाह रहे थे और निर्माता दिनेश विजन एक ऐसी स्क्रिप्ट लेकर आए, जिसे वो मना नहीं कर पाए ।

हिंदू माइथोलॉजी में भगवान हनुमान और अश्वत्थामा समेत जिन चिरंजीवियों का जिक्र है, परशुराम भी उनमें से एक हैं । परशुराम की कथा रामायण और महाभारत दोनों में है । उनकी कथा का विस्तार उत्तर भारत से लेकर दक्षिण भारत तक है । विक्की कौशल को इस रोल में देखना फैन्स के लिए बहुत एक्साइटिंग होने वाला है । दिलचस्प बात यह है कि यह विक्की कौशल की मैडॉक फिल्म्स के साथ छावा के बाद दूसरी फ़िल्म है।