सलमान खान भारतीय सिनेमा के ऐसे एक्टर हैं जो अपनी शर्तों पर काम करते हैं । भले ही उनकी पिछली कुछ फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं दिखा पाईं हो लेकिन बॉलीवुड के बड़े-बड़े फिल्ममेकर्स आज भी उनके पास कई आकर्षक फ़िल्मों के ऑफर्स लेकर पहुंच रहे हैं और इनमें शामिल हैं- सिद्धार्थ आनंद, अली अब्बास ज़फर और कबीर खान । लेकिन सलमान तो सलमान हैं, उन्होंने इन सबसे अलग, अपनी नेक्स्ट फ़िल्म के लिए एक अलग ही डायरेक्टर को चुना है ।
सलमान खान ने शुरू की ट्रेनिंग
विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार, सलमान खान ने सिकंदर के बाद अपनी अगली फिल्म के लिए अपूर्व लाखिया को चुना है, और यह कंफ़र्म हो गया है कि यह जुलाई 2025 में फ्लोर पर आएगी । “सलमान खान निर्देशक अपूर्व लाखिया की अगली फिल्म के लिए लद्दाख में ऊंचाई वाले इलाकों में शूटिंग करेंगे । उन्होंने अपना ट्रेनिंग प्रोसेस भी शुरू कर दिया है और फिल्म के लिए दुबले-पतले शरीर में दिखाई देंगे । यह लद्दाख में 20 दिनों का शेड्यूल है, उसके बाद मुंबई में 50 दिन का शेड्यूल है, जो इसे पूरा करता है । फिल्म 2026 की पहली छमाही में रिलीज होगी ।” एक सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को बताया ।
अपूर्व लाखिया के बाद, सलमान कबीर खान के साथ काम कर सकते हैं, लेकिन ये अभी तक कंफ़र्म नहीं है । अली अब्बास जफर और वाईआरएफ ने भी एक फीचर फिल्म के लिए सलमान खान से संपर्क किया है, लेकिन उन्होंने अभी तक हाँ नहीं कहा है । “सलमान टाइगर 3 के बाद फ्रंटएंड फीस मॉडल पर काम करना चाहते हैं, और ऐसी फिल्मों के साथ काम करने को तैयार हैं जो उन्हें कागज पर निश्चित रिटर्न का आश्वासन देती हैं । अपूर्व लाखिया की फिल्म नियंत्रित बजट पर बनी फिल्मों में से एक है, और वह अगली फिल्म की तलाश में हैं ।”
अपूर्व लाखिया की फिल्म इंडियाज मोस्ट फियरलेस 3 पर आधारित है और इसे 2026 की गर्मियों में रिलीज किया जाना है ।