सलमान खान हाल ही में टाइगर 3 का इंटरनेशनल शेड्यूल पूरा करके मुंबई लौटे । रूस, तुर्की और ऑस्ट्रिया की खूबसूरत लोकेशन पर टाइगर 3 के अहम सीक्वंस शूट करने एक बाद सलमान खान और कैटरीना कैफ़ अब मुंबई में टाइगर 3 की शूटिंग शुरू करेंगे ।
सलमान खान मुंबई में करेंगे शूटिंग
सलमान और कैटरीना सहित टाइगर 3 की टीम अब फ़िल्म के कुछ अहम सीक्वंस को मुंबई स्थित यशराज स्टूडियो में शूट करेगी । अखबार की की खबर की मानें तो, यशराज स्टूडियोज में तीन बड़े-बड़े सेट तैयार किए जा रहे हैं । उनमें से एक सेट मध्य-पूर्वी शैली की वास्तुकला के अनुसार बनाया जाएगा । निर्देशक मनीष शर्मा 3 महीने तक अब मुंबई में ही शूट करेंगे । इसके अलावा सुनने में आ रहा है कि टाइगर 3 की टीम ने इस महीने के लिए गोरेगांव के नेस्को ग्राउंड को भी बुक कर लिया है ।
टाइगर फ़्रैंचाइजी की तीसरी किश्त है टाइगर 3 । इस फ़िल्म में एक बार फ़िर सलमान और कैटरीना रॉ एजेंट के किरदार में दिखाई देंगे । इस बार टाइगर 3 में सलमान और कैटरीना के साथ इमरान हाशमी भी नजर आएंगे । इमरान हाशमी फ़िल्म में विलेन की भूमिका निभा रह रहे हैं ।