16 जनवरी की रात मुंबई में एक्टर सैफ अली खान के घर पर हुए जानलेवा हमले की जांच में नया एंगल सामने आया है । इस मामले में सैफ अली खान ने मुंबई पुलिस को अपना बयान दर्ज कराया है जिसमें उन्होंनें पूरी वारदात के बारें में खुलकर बताया है । इतना ही नहीं, सैफ ने हमलावर की पहचान भी की है और पुलिस ने इस मामले में अभिनेता के परिवार के अलावा पुलिस ने ऑटो ड्राइवर का भी बयान दर्ज किया है । साथ ही रिपोर्ट में पता चला है कि, सैफ को उनके दोस्त ने हॉस्पिटल पहुंचाया था ।

Saif Ali Khan Case New Update: सैफ अली खान ने सुनाया हमले की रात का पूरा सच ; “दोस्त ने पहुंचाया अस्पताल ; मैं और करीना अपने बेडरूम में थे, तभी चीखें सुनाई दी ; हमलावर को दबोचा तो उसने चाकू से कई वार किए…”

सैफ अली खान ने सुनाई आपबीती

रिपोर्ट्स की मानें तो, इस हमले में एक्टर सैफ अली खान को पांच जगहों पर चाकू घोंपा गया था । उनको पीठ, कलाई, गर्दन, कंधे और कोहनी पर चोटें लगी थीं । उन्हें उनके दोस्त अफसर जैदी ने ऑटो रिक्शा में मुंबई के लीलावती अस्पताल पहुंचाया था । सैफ की मेडिकल रिपोर्ट से यह पता चला है ।

रिपोर्ट में कहा गया है, “चोटों का आकार 0.5 सेंटीमीटर से लेकर 15 सेमी तक है। हमले की रात सैफ के दोस्त अफसर जैदी उन्हें सुबह 4:11 बजे लीलावती अस्पताल ले गए और औपचारिकताएं पूरी कीं।”

इसके अलावा सैफ ने मुंबई की बांद्रा पुलिस को चाकू हमले के संबंध में भी खुलकर बताया । उन्होंने कहा कि, 16 जनवरी की रात जब वह और उनकी पत्नी करीना कपूर 11वीं मंजिल पर अपने बेडरूम में थे, जब उन्होंने अपनी नर्स एलियामा फिलिप की चीखें सुनीं । सैफ ने बताया कि उन्होंने हमलावर को दबोच लिया और उसे पकड़ लिया । इसी दौरान हमलावर ने उनकी पीठ, गर्दन और अन्य जगहों पर कई बार चाकू से वार किया ।

मुंबई पुलिस को दिए अपने बयान में सैफ अली खान ने यह भी कहा कि जब उन्होंने अपनी नर्स एलियामा फिलिप की चीखें सुनीं तो वे दोनों जहांगीर के कमरे की ओर भागे जहां  एलियामा फिलिप भी सोती थी । वहां उन्होंने एक अजनबी को देखा । जहांगीर भी रो रहा था । सैफ ने बताया कि जब हमलावर ने उन्हें चाकू मारा तो वह काफी घायल हो गए और और किसी तरह खुद को छुड़ाया, फिर हमलावर को पीछे धक्का दिया ।

मुंबई पुलिस ने इस मामले में आरोपी शरीफुल इस्लाम को शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया। अदालत ने उसे 29 जनवरी तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया । आज ही पुलिस रिमांड खत्म हुई थी ।

गौरतलब है कि, सैफ अली खान पर उनके घर सतगुरु शरण अपार्टमेंट में घुसकर हमला किया गया । इसके बाद सैफ खुद अस्पताल पहुंचे थे । इलाज के बाद एक्टर को 21 जनवरी को डिस्चार्ज किया गया । हमले के बाद सैफ अब सतगुरु शरण अपार्टमेंट की जगह फॉर्च्यून हाइट्स स्थित अपने पुराने घर में रहने आ गए हैं । पुलिस ने दो बार क्राइम सीन रीक्रिएट किया मुंबई पुलिस ने मंगलवार सुबह और देर रात क्राइम सीन रीक्रिएट किया था । पुलिस आरोपी शरीफुल इस्लाम को सैफ के घर से करीब 500 मीटर दूर ले गई । पुलिस ने बताया कि आरोपी बाथरूम की खिड़की से ही सैफ के घर में घुसा था और हमले के बाद यहीं से बाहर भी निकला । जब आरोपी बिल्डिंग में दाखिल हुआ तब गार्ड सो रहे थे। आरोपी ने मेन गेट और गलियारे में CCTV न होने का फायदा उठाया । आवाज न हो, इसलिए जूते उतार दिए और मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया। सैफ के बेटे जहांगीर के कमरे से आरोपी की टोपी मिली। टोपी में मिले बाल को DNA टेस्ट के लिए भेजा गया ।