फ़िल्मों की रिलीज़ डेट में बदलाव होना कोई नई बात नहीं है । पिछले 24 घंटों में बॉलीवुड की कई फिल्मों की रिलीज डेट में कई बदलाव हुए हैं । यह सब शाहरुख खान अभिनीत जवान के साथ शुरू हुआ, जो 2 जून को रिलीज होने वाली थी । लेकिन फिर बॉलीवुड हंगामा ने बताया कि जवान की रिलीज़ अब 2 जून नहीं होगी बल्कि फ़िल्म को 25 अगस्त को रिलीज़ किया जाएगा । और अब बॉलीवुड हंगामा ने सुना है कि अजय देवगन की स्पोर्ट्स ड्रामा मैदान की रिलीज़ डेट में भी एक बार फिर बदलाव किया जा रहा है ।

अजय देवगन की स्पोर्ट्स ड्रामा मैदान की रिलीज डेट में आठवीं बार हुआ चेंज ; जून में नहीं अब सितंबर में इस दिन होगी रिलीज

अजय देवगन की मैदान की रिलीज़ में चेंज

मैदान की रिलीज़ में बदलाव के बारें में क़रीबी सूत्र ने हमें बताया, “अजय की मैदान पहले 23 जून को रिलीज होने वाली थी । लेकिन अब निर्माताओं ने फिल्म को गुरुवार, 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज करने का फैसला किया है ।

मैदान की रिलीज़ क्यों पोस्टपोन की जा रही है, इसका कारण तो नहीं पता लेकिन फ़िल्म इंडस्ट्री के अंदरूनी सूत्र ने इस बारें में बताया, “शायद 7 सितंबर मैदान की रिलीज़ के लिए एक बेहतर तारीख है । उस दिन जन्माष्टमी पड़ती है और फिल्म को चार दिन के वीकेंड का फायदा मिलेगा । यदि यह 23 जून को रिलीज़ होती है, तो यह एपिक ड्रामा, आदिपुरुष से मुक़ाबला करती क्योंकि आदिपुरुष इसके एक सप्ताह पहले रिलीज़ होनी है । इससे स्क्रीन-शेयरिंग समस्याएँ भी हो सकती हैं । जवान 25 अगस्त को रिलीज़ होने के साथ, कोई भी फिल्म शायद 1 सितंबर को रिलीज़ नहीं होगी । इसलिए, मैदान के निर्माताओं के लिए, नई रिलीज़ डेट उपयुक्त हो सकती है । 28 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली प्रभास की सालार की रिलीज तक ज्यादा प्रतिस्पर्धा नहीं है ।

दिलचस्प बात यह है कि मैदान की रिलीज़ डेट कई बार बदली जा चुकी है । इसकी पहले रिलीज़ की तारीखें 27 नवंबर, 2020, 11 दिसंबर, 2020, 13 अगस्त, 2021, 15 अक्टूबर, 2021, 3 जून, 2022, 17 फरवरी, 2022, 12 मई, 2022 और 23 जून, 2022 थीं ।

अमित शर्मा के निर्देशन में बनी मैदानभारतीय फुटबॉल के सुनहरे सालों पर आधारित सच्ची कहानी है । इस फ़िल्म में अजय एक फ़ुटबॉल कोच सईद अब्दुल रहीम के किरदार में नजर आएंगे । महान कोच सैयद अब्दुल रहीम भारतीय फुटबॉल के संस्थापक पिता के तौर पर जाना जाते हैं और वह 1950 से 1963 तक (निधन होने तकभारतीय राष्ट्रीय फुटबॉल टीम के मैनेजर थे ।

उन्हें आधुनिक भारतीय फुटबॉल का वास्तुकार माना जाता है । इस फिल्म में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री प्रियामणिगजराज राव और बंगाली अभिनेता रुद्रनील घोष भी हैं । इस फिल्म की पटकथा साईविन क्वाद्रास और संवाद रितेश शाह ने लिखे हैं । अंदरूनी सूत्रों के अनुसारइसे अजय के करियर की करियर-परिभाषित फिल्मों में से एक कहा जाता है । इसे बोनी कपूर जी स्टूडियोज के साथ मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं।