अल्लू अर्जुन स्टारर पुष्पा : द राइज़ फ़ेम रश्मिका मंदाना बॉलीवुड फ़िल्ममेकर्स के बीच काफ़ी डिमांडिंग अभिनेत्री बन गई हैं । अमिताभ बच्चन संग गुडबाय से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने वाली रश्मिका, सिद्धार्थ मल्होत्रा संग मिशन मजनू में अपनी एक्टिंग से खूब तारीफ़ें बटोर चुकी हैं । और अब रश्मिका जल्द ही शाहिद कपूर के साथ एक्शन कॉमेडी फ़िल्म में नजर आने वाली हैं । पीपिंग मून की एक रिपोर्ट के मुताबिक, रश्मिका मंदाना और शाहिद कपूर की यह फ़िल्म अनीस बज़्मी द्वारा निर्देशित और एकता कपूर और दिल राजू द्वारा निर्मित होगी ।
रश्मिका मंदाना और शाहिद कपूर की एक्शन कॉमेडी फ़िल्म
रश्मिका और शाहिद की इस फ़िल्म के बारें में और ज्यादा जानकारी देते हुए करीबी सूत्र ने पब्लिकेशन को बताया कि, “इस फ़िल्म के लिए रश्मिका शुरू से ही मेकर्स की पहली च्वाइस रही हैं । एकता कपूर और दिल राजू दोनों ने उनके साथ क्रमशः गुडबाय और वरिसु में काम किया है और उनका मानना है कि वह स्वाभाविक रूप से इस फिल्म में लीडिंग एक्ट्रेस के रूप में फ़िट बैठती हैं । इसके अलावा स्क्रीन पर शाहिद के साथ रश्मिका की फ़्रेश जोडी भी देखने को मिलेगी ।”
इतना ही नहीं इस फ़िल्म को लेकर दिलचस्प बात ये है कि, इस एक्शन कॉमेडी ड्रामा में शाहिद पहली बार डबल रोल में नजर आएंगे । 2013 में रिलीज़ हुई प्रभु देवा की आर... राजकुमार के एक दशक बाद यह उनकी पहली कॉमेडी एंटरटेनर होगी । इस फ़िल्म का टाइटल अभी तक फ़ाइनल नहीं किया गया है । लेकिन इतना कहा जा रहा है कि, इस फ़िल्म की कहानी काफ़ी अलग तरह की होगी । फ़िल्म में कॉमेडी के साथ-साथ एक्शन भी देखने मिलेंगे ।
रश्मिका की अन्य फ़िल्मों की बात करें तो वह जल्द ही रणबीर कपूर के साथ संदीप रेड्डी वांगा की फ़िल्म एनिमल में लीड रोल में नजर आएंगी । इसके अलावा यह भी कहा जा रहा है कि, रश्मिका जल्द ही दिनेश विजान की फ़िल्म छावा में विकी कौशल के साथ नजर आ सकती हैं । वहीं शाहिद जल्द ही अली अब्बास जफ़र की अपकमिंग एक्श एंटरटेनर ब्लडी डैडी में नजर आएंगे । इसके अलावा कृति सेनन के साथ एक रोमांटिक ड्रामा फ़िल्म भी रिलीज के लिए तैयार है ।