रणवीर सिंह इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के बेहद पॉपुलर एक्टर्स में से एक हैं। अब रणवीर ने डब्ल्यूएमई के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया हैं । ये वर्ल्ड की लीडिंग टैलेंट एजेंसीज में से एक है। यानी रणवीर अब डब्लूएमई का हिस्सा है, जो रयान रेनॉल्ड्स और ड्वेन द रॉक जॉनसन जैसे एक्टर्स को भी रिप्रेजेंट करता है ।
रणवीर सिंह ने इंटरनेशनल टैलेंट एजेंसी से हाथ मिलाया
बता दें, रणवीर सिंह ने 2010 में रोमांटिक कॉमेडी बैंड बाजा बारात के साथ हिंदी फिल्मों में अपना डेब्यू किया था और फिर रातों-रात वो एक सनसनी बन गए। उनकी पहली फिल्म से उनका किरदार बिट्टू अब भी दर्शकों के दिमाग में छाया हुआ है, और अभी भी लाखों लोगों द्वारा पसंद किया जाता है। अपनी इसी सक्सेस को जारी रखते हुए रणवीर ने अब तक के अपने करियर में कई शानदार फिल्में दी हैं जिसमें दिल धड़कने दो, बाजीराव मस्तानी, पद्मावत, गोलियों की रासलीला- राम लीला, गली बॉय और 83 शामिल है।
क्रोल द्वारा प्रकाशित 2023 की एक रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म और टेलीविजन में अपनी भारी सफलता के साथ रणवीर सिंह भारत में सबसे अधिक मांग वाले एक्टर भी हैं जिनकी ब्रांड मूल्य 181.7 मिलियन डॉलर की है। उन्होंने विभिन्न कैटेगरी में कुछ सबसे बड़े और प्रतिष्ठित ब्रांड्स को एंडोर्स भी किया हैं।
वर्कफ्रंट पर रणवीर सिंह जल्द ही आलिया भट्ट के साथ रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में दिखाई देंगे । इस फिल्म के साथ करण जौहर ने पूरे 7 साल बाद एक बार फिर से निर्देशन की कमान संभाली हैं । वहीं रणवीर भारत के कलेक्टिव आर्टिस्ट नेटवर्क के साथ भी अपने सहयोग को जारी रखेंगे ।