बॉलीवुड एक्‍टर रणबीर कपूर प्रवर्तन निदेशालय (ED) के निशाने पर आ गए हैं । प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रणबीर कपूर को महादेव गेमिंग-बेटिंग केस में समन दिया है । इस ऑनलाइन बेटिंग ऐप के फेर में रणबीर कपूर के साथ बॉलीवुड के 17 सितारे ED की रडार पर हैं ।

ऑनलाइन बेटिंग ऐप मामले में ED की रडार पर आए रणबीर कपूर ; जांच एजेंसी 6 अक्‍टूबर को करेगी पूछताछ

रणबीर कपूर आए ED की रडार पर

अवैध सट्टेबाजी के इस मामले में अब ईडी ने बड़ा कदम उठाते हुए सेलेब्स को समन भेजना शुरू कर दिया है । महादेव बुक ऑनलाइन बेटिंग ऐप मामले में जांच एजेंसी 6 अक्‍टूबर को रणबीर से पूछताछ करेगी । जहां उनसे शादी में शामिल होने, परफॉर्म करने, पेमेंट जैसे सवाल ईडी रणबीर से पूछ सकती है ।

इस केस में सिर्फ रणबीर कपूर का ही नाम सामने नहीं आ रहा, बल्कि लिस्ट में 15-20 सेलेब्स और हैं जो ईडी के रडार पर हैं । इस लिस्ट में आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, अली असगर, विशाल ददलानी, टाइगर श्रॉफ, नेगा कक्कड़, भारती सिंह, एली अवराम, सनी लियोनी, भाग्यश्री, पल्कित सम्राट, कीर्ति खरबंदा, नुसरत भरूचा और कृष्णा अभिषेक का नाम शामिल है । ये सभी स‍ितारे दुबई में 200 करोड़ रुपये की एक शादी में शरीक होकर मुश्‍क‍िल में फंस गए हैं।

बता दें कि महादेव गेमिंग-बेटिंग एक ऑनलाइन सट्टेबाजी का प्लेटफॉर्म है । इस ऐप के प्रमोटर सौरभ चंद्राकर ने फरवरी में सयुंक्त अरब अमीरात में शादी की थी जहां उन्होंने 200 करोड़ रुपये से भी ज्यादा पैसा पानी की तरह बहाया था । सौरभ चंद्राकर की शादी में कई बॉलीवुड सिंगर्स, एक्टर्स और हस्तियों भी शामिल हुई थी । जो वीडियो सामने आया था, उसमें कई सेलेब्स साफ नजर आए थे । रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया था कि इन सेलेब्स को हवाला के जरिए करोड़ों का भुगतान किया गया था। अब ईडी इसी पेमेंट को लेकर सेलेब्स से पूछताछ करने वाली है ।