दिसंबर को रिलीज हुई अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2: द रूल बॉक्स ऑफ़िस पर ऐसी सुनामी लेकर आई है कि इसके आगे कल (25 दिसंबर) को रिलीज हुई वरुण धवन की बेबी जॉन भी नहीं टिक पाई । हाल ही में खबर आ रही है कि, जयपुर के राज मंदिर थिएटर में पुष्पा 2 देखने गए दर्शकों को जबरन बेबी जॉन दिखाई गई । लोगों ने आरोप लगाया है कि, उन्होंने पुष्पा 2 के लिए टिकट बुक किए थे, लेकिन उन्हीं टिकटों पर लोगों को वरुण धवन की पुष्पा 2 दिखाने के लिए मजबूर किया जा रहा है । अब इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है ।

जयपुर के राजमंदिर सिनेमा में अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2: द रूल के टिकट पर जबरन दिखाई बेबी जॉन ; लोगों ने किया हंगामा- वीडियो वायरल

पुष्पा 2 के टिकट पर जबरन दिखाई बेबी जॉन

राज मंदिर सिनेमा हॉल में बुधवार को पुष्पा 2 देखने गए दर्शकों ने जमकर हंगामा । दरअसल, कुछ दर्शकों ने अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 के टिकट ऑनलाइन बुक किए थे, लेकिन बुधवार सुबह जैसे ही दर्शक फिल्म देखने राज मंदिर सिनेमा पहुंचे तो सिनेमा प्रबंधन की ओर से बेबी जॉन मूवी के पोस्टर बाहर लगा दिए गए । जिसके बाद दर्शकों ने हंगामा शुरू कर दिया और मैनेजमेंट पर लापरवाही का आरोप लगाया । दर्शकों का कहना था कि उन्होंने पुष्पा 2 के लिए ऑनलाइन टिकट बुक किए थे । लेकिन लोगों को बिना किसी सूचना के ही पुष्पा 2 के शो रद्द कर दिए गए । जब दर्शक यहां पहुंचे तो पता चला कि पुष्पा 2 की स्क्रीनिंग ही नहीं है । फ़िर उन्हें उन्हीं टिकटों पर वरुण धवन की बेबी जॉन दिखाने के लिए मजबूर किया गया । बाद में थिएटर प्रबंधन ने बताया कि पुष्पा 2 का सुबह 10:45 बजे का शो रद्द कर दिया गया है और उसकी जगह बेबी जॉन दिखाया जा रहा है। इसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। इसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।

पुष्पा-2 फिल्म देखने के लिए तकरीबन 50 से ज्यादा दर्शकों ने ऑनलाइन टिकट बुक किये थे । दर्शकों का कहना था कि दो दिन पहले और बुधवार सुबह भी जब टिकट बुक करवाए तो कंफर्मेशन का मैसेज आया था । दर्शकों का कहना है कि अभी तक जिस वेबसाइट के जरिए ऑनलाइन टिकट बुक किए गए थे वहां से रिफंड भी प्राप्त नहीं हुआ है । उन्होंने सवाल उठाया कि अचानक दूसरी फिल्म कैसे दिखाई जा रही है। यह बदलाव निर्माताओं के फैसले के कारण किया गया था और उनका इस पर कोई नियंत्रण नहीं था। यह सुनते ही कुछ लोग बेबी जॉन देखने चले गए और कुछ लोग थिएटर छोड़कर चले गए।