ग्लोबल स्टार बन चुकीं अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा शादी के बाद से ज्यादातर अमेरिका में ही रह रही हैं । लेकिन इसी के साथ ही वह भारत भी आती जाती रहती हैं । खबरों की मानें तो, हाल ही में प्रियंका चोपड़ा ने मुंबई में अपनी दो प्रॉपर्टी को बेच दिया है । इसके अलावा प्रियंका ने मुंबई में अपने एक ऑफ़िस को लीज भी पर दिया है ।
प्रियंका चोपड़ा ने बेची प्रोपर्टी
मनी कंट्रोल की खबर के मुताबिक, प्रियंका ने इसी साल मार्च में मुंबई के वर्सोवा अंधेरी इलाके में स्थित राज क्लासिक की प्रॉपर्टी को 7 करोड़ रुपये में बेच दिया है । इस बिल्डिंग में प्रियंका के दो फ़्लैट्स थे एक सातवें फ़्लोर पर था जो 888 वर्ग फीट का था इसे 3 करोड़ रुपये में बेचा । इस पर स्टैंप ड्यूटी 9 लाख रुपये दी गई । इसके अलावा इसी बिल्डिंग में एक 1219 वर्ग फीट की प्रॉपर्टी को 4 करोड़ रुपये में बेचा । प्रियंका चोपड़ा ने ओशिवारा में सेकंड फ्लोर की ऑफिस प्रॉपर्टी को 2.11 लाख रुपये महीने के किराये पर दिया है । ये ऑफिस 2040 वर्ग फीट का है । किराये का एग्रीमेंट 3 जून 2021 को रजिस्टर किया गया है ।
वैसे इससे पहले भी प्रियंका ने लोखंडवाला कॉम्पलेक्स के करन अपार्टमेंट में चौथ माले पर स्थित अपनी प्रॉपर्टी को 2 करोड़ रुपये में बेचा था ।
प्रियंका चोपड़ा के मुंबई में कई अपार्टमेंट हैं। साल 2018 में जुहू में उनके अपार्टमेंट में प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस का रोका हुआ था । प्रियंका का गोवा के बाग बीच के पास हॉलिडे होम भी है । प्रियंका अब कैलिफोर्निया के लॉस एंजेल्स में अपने पति निक जोनस के साथ एक मेंशन में रहती है । इसमें 7 बेडरूम और 11 बाथरूम हैं । बहुत बड़ा आउटडोर एरिया है जिसमें इनफिनिटी पूल और बैकयार्ड एरिया है जिससे पूरा शहर दिखता है ।
वर्क फ़्रंट की बात करें तो, प्रियंका ने हाल ही में अपने 2 हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स Text For You और The Matrix 4 को पूरा किया ।