प्राइम वीडियो, जो भारत का सबसे पसंदीदा एंटरटेनमेंट डेस्टिनेशन है, ने आज एक जबरदस्त ऐलान किया है! अब एक्शन से भरपूर फिल्म बेबी जॉन का एक्सक्लूसिव ग्लोबल स्ट्रीमिंग प्रीमियर प्राइम वीडियो पर होने जा रहा है। फिल्म का निर्देशन कलीज ने किया है और इसमें दमदार स्टारकास्ट नजर आएगी। बेबी जॉन में वरुण धवन लीड रोल में हैं, उनके साथ कीर्ति सुरेश, वामीका गब्बी, राजपाल यादव और जैकी श्रॉफ भी अहम किरदार निभा रहे हैं। खास बात ये है कि फिल्म में सलमान खान, सान्या मल्होत्रा और शीबा चड्ढा का स्पेशल कैमियो भी देखने को मिलेगा।

वरुण धवन स्टारर एक्शन ड्रामा बेबी जॉन का प्राइम वीडियो पर हुआ प्रीमियर

बेबी जॉन का OTT प्रीमियर

बेबी जॉन एक जबरदस्त एक्शन एंटरटेनर है, जिसे जियो स्टूडियोज ने एटली और सिने1 स्टूडियोज के साथ मिलकर प्रेजेंट किया है। इस फिल्म को मुराद खेतानी, प्रिया एटली और ज्योति देशपांडे ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म की कहानी DCP सत्य वर्मा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपनी बेटी को खतरनाक पॉलिटिशियन बब्बर शेर से बचाने के लिए अपनी मौत का नाटक करता है। लेकिन जब पुराने दुश्मन दोबारा सामने आते हैं, तो सत्य को अपने अतीत का सामना करना पड़ता है और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए सब कुछ दांव पर लगाना पड़ता है। आज से, दर्शक बेबी जॉन को सिर्फ प्राइम वीडियो पर हिंदी में देख सकते हैं, वो भी भारत सहित 209 देशों और टेरिटरीज में। तो तैयार हो जाइए इस धमाकेदार एक्शन ड्रामा के लिए!

प्रोड्यूसर एटली ने कहा, “बेबी जॉन एक फैमिली एंटरटेनर है, जिसमें शानदार परफॉर्मेंस और इमोशनल मोमेंट्स देखने को मिलेंगे। वरुण धवन इस फिल्म में एक जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आएंगे, जो पहले कभी नहीं देखा गया। उनके साथ जैकी सर, कीर्ति सुरेश और वामीका गब्बी जैसे टैलेंटेड एक्टर्स ने भी दमदार परफॉर्मेंस दी है।इस फिल्म में बेबी ज़ारा ने अपना डेब्यू किया है, और उसकी मासूमियत और नैचुरल चार्म ने सभी के चेहरे पर मुस्कान ला दी। डायरेक्टर कलीज ने एक्शन और इमोशन का बेहतरीन तालमेल बिठाया है, जिससे बेबी जॉन सभी एक्शन-ड्रामा लवर्स के लिए एक परफेक्ट एंटरटेनिंग फिल्म बन गई है। मुझे पूरा यकीन है कि जब यह फिल्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी, तो दुनियाभर के दर्शक इसे जरूर पसंद करेंगे।”

वरुण धवन ने कहा, “बेबी जॉन मेरे करियर का एक अहम पड़ाव है, जिसने मुझे अपनी कम्फर्ट ज़ोन से बाहर निकलकर कुछ नया करने की चुनौती दी—सिर्फ फिज़िकली ही नहीं, बल्कि एक्टिंग के लिहाज से भी। एक फुल-फ्लेज्ड एक्शन फिल्म को लीड करने का मेरा सपना था, और जब मुझे एटली जैसे शानदार फिल्ममेकर के साथ काम करने का मौका मिला, तो मैंने इसे पूरी तरह से अपनाया। इस किरदार के लिए मैंने इंडियन सिनेमा के लेजेंडरी एक्शन आइकन्स से इंस्पिरेशन ली। डायरेक्टर कलीज, कीर्ति सुरेश, वामीका गब्बी, जैकी सर और हमारी पूरी टीम के साथ काम करना एक बेहतरीन अनुभव रहा। सभी ने इस फिल्म को खास बनाने में जी-जान लगा दी। मुझे बेहद खुशी है कि बेबी जॉन अब दुनियाभर के दर्शकों तक पहुंचेगी, जब यह प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी। इस प्लेटफॉर्म के साथ मेरा लंबा और बेहतरीन रिश्ता रहा है, और मुझे यकीन है कि दर्शक इस फिल्म को खूब पसंद करेंगे।”