हाल ही में आई कुछ खबरों में कहा रहा है कि, रणवीर सिंह अब एक्टिंग के साथ-साथ अपना ख़ुद का प्रोडक्शन हाउस भी शुरू करने की प्लानिंग कर रहे हैं । और अपनी प्रोडक्शन कंपनी के लिए रणवीर ने प्रोजेक्ट्स की तलाश भी शुरू कर दी है । लेकिन जब बॉलीवुड हंगामा ने इस खबर की पुष्टि के लिए रणवीर सिंह के स्पोक्सपर्सन से बात की तो उन्होंने इसे सरासर झूठ बताया और रणवीर सिंह के प्रोड्यूसर बनने की बात को सिरे से नकार दिया ।
रणवीर सिंह नहीं बन रहे प्रोड्यूसर
प्रवक्ता ने बॉलीवुड हंगामा को एक्सक्लूसिवली बताया, “यह खबर बिल्कुल झूठ है और अभी तक इस तरह की कोई बात सामने नहीं आई है। वह फिलहाल शूटिंग कर रहे हैं और अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट पर ध्यान दे रहे हैं।”
रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि रणवीर अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं, और इस तरह वह बॉलीवुड के उन अभिनेताओं की सूची में शामिल हो जाएंगे जो निर्माता बन गए हैं । हालांकि, यह स्पष्टीकरण इस बात की पुष्टि करता है कि अभिनेता इस समय प्रोडक्शन का काम नहीं कर रहे हैं और अपनी एक्टिंग कमिटमेंट्स पर फोकस कर रहे हैं ।
एक्टिंग फ़्रंट की बात करें तो, रणवीर वर्तमान में फिल्म निर्माता आदित्य धर की धुरंधर की शूटिंग कर रहे हैं, जिसमें उनके अहम किरदार होने की बात कही जा रही है । फिल्म में रणवीर के अलावा आर माधवन, संजय दत्त, अक्षय खन्ना और अर्जुन रामपाल जैसे कलाकार भी हैं।