बॉलीवुड फ़िल्म हिंदी मीडियम में नजर आईं पाकिस्तानी ऐक्ट्रेस सबा कमर के खिलाफ पाकिस्तान की एक स्थानीय अदालत ने अरेस्ट वारंट जारी किया है । बताया जा रहा है कि सबा कमर और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ पाकिस्तान की एक ऐतिहासिक मस्जिद पर नाचने का वीडियो शूट करने के आरोप में केस दर्ज किया गया है ।

हिंदी मीडियम एक्ट्रेस सबा कमर के खिलाफ पाकिस्तान कोर्ट ने जारी किया अरेस्ट वारंट, मस्जिद में डांस करने से भड़के लोग

सबा कमर के खिलाफ़ अरेस्ट वारंट

खबरों की मानें तो, सबा पर आरोप है कि उन पर लाहौर की एक ऐतिहासिक मस्जिद में एक 'डांस वीडियो' शूट करने के खिलाफ केस दर्ज हुआ है । लाहौर की मजिस्ट्रियल कोर्ट ने कमर और गायक बिलाल सईद के खिलाफ जमानती वारंट जारी किया । इन पर आरोप है कि ये अदालत की सुनवाई से लगातार बचने की कोशिश कर रहे थे । अब इस केस की सुनवाई 6 अक्टूबर को होगी ।

लाहौर पुलिस ने पिछले साल क़मर और सईद के खिलाफ पाकिस्तान दंड संहिता की धारा 295 के तहत लाहौर के पुराने शहर में मस्जिद वज़ीर खान की कथित 'अपवित्रता' के लिए मामला दर्ज किया था । दर्ज की गई एफआईआर के मुताबिक, दोनों कलाकारों (सबा कमर और बिलाल सईद) ने एक डांस वीडियो शूट कर मस्जिद की पवित्रता को रौंदा था और इस हरकत से पाकिस्तान के लोगों में आक्रोश भी फैल गया था। इस मामले में पंजाब प्रांत की सरकार ने दो वरिष्ठ अधिकारियों को भी बर्खास्त कर दिया था।