बैक-टू-बैक हिट फ़िल्में देने वाले अभिनेता अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे सफ़ल और सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेता हैं । पिछले कुछ सालों से अक्षय की हर एक फ़िल्म ने घरेलू और विदेशी बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की । नतीजतन अपनी फ़िल्मों से कमाई करने के मामले में अक्षय सभी से आगे निकल गए हैं । अमेरिकन बिजनेस मैगजीन फ़ोर्ब्स में अक्षय की पिछले 6 सालों की कमाई का खुलासा हुआ है । बॉलीवुड हंगामा अब आपको डिटेल में बताएगा कि अक्षय कुमार ने पिछले 6 सालों में किस तरह से अपनी फ़िल्मों से कितने रु कमाए ।

बॉक्स ऑफ़िस पर लकी साबित होते अक्षय कुमार ने पिछले 6 सालों में कमाए करीब 1744 करोड़ रु

अक्षय कुमार की 6 सालों की कमाई

शुरूआत साल 2020 से करते हैं- अक्षय ने इस साल अपनी फ़िल्मों से कुल 48.5 मिलियन डॉलर [ 356.57 करोड़ रु]की कमाई की, जो कि कोरोना महामारी के बावजूद काफ़ी अच्छी है । दिलचस्प बात यह है कि अक्षय की कमाई में उनकी फ़ीस के अलावा कभी-कभी उनके निर्माता से फ़िल्म के प्रोफ़िट शेयरिंग वाले बिजनेस मॉडल भी शामिल है । अक्षय का ये बिजनेस मॉडल उन्हें एक अच्छी खासी रकम दिलाता है । जहां 2020 अक्षय के लिए कमाई के मामले में फ़ायदेमंद रहा वहीं साल 2019 तो अभिनेता के लिए सर्वश्रेष्ठ साबित हुआ । अक्षय ने 2019 में अपनी पांच फ़िल्मों- केसरी, ब्लैंक (विशेष उपस्थिति), मिशन मंगल, हाउसफुल 4 और गुड न्यूज़, और कई ब्रांड एंडोर्समेंट डील्स से तकरीबन 65 मिलियन अमेरिकी डॉलर [459.22 करोड़ रु] कमाए ।

2019 से पहले भी अक्षय, कमाई के मामले में लकी साबित हुए । 2018 में अक्षय ने 40.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर [277.06 करोड़ रु] कमाए, 2017 में 35.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर [231.06 करोड़ रु] कमाए, 2016 में 31.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर [211.58 करोड़ रु] कमाए और 2015 में 32.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर [208.42 करोड़ रु] कमाए ।

कुल मिलाकर, अक्षय ने पिछले 6 सालों में अपनी फ़िल्मों से तकरीबन 253.5 मिलियन अमेरिकी डॉलर [1744 करोड़ रु] की कमाई की है ।