अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की पुष्पा: द राइज सुपरहिट फ़िल्म साबित हुई । हर वर्ग के दर्शकों को ये फ़िल्म पसंद आ रही है । फ़िल्म के गानों से लेकर परफ़ोर्मेंस तक हर लिहाज से पुष्पा: द राइज ने दर्शकों का दिल जीत लिया । पुष्पा में जो चीज सभी को पसंद आ रही है वह फ़िल्म के लीड एक्टर अल्लू अर्जुन की दमदार एक्टिंग । अल्लू के बिना पुष्पा: द राइज की कल्पना भी नहीं की जा सकती । लेकिन क्या आपको पता है कि इस रोल के लिए अल्लू पहली पसंद नहीं थे ।

पुष्पा: द राइज के लिए अल्लू अर्जुन नहीं बल्कि महेश बाबू थे मेकर्स की फ़र्स्ट च्वाइस, अभिनेता ने इसलिए ठुकराई थी ये फ़िल्म

महेश बाबू ने ठुकराई अल्लू अर्जुन की पुष्पा

पुष्पा के मेकर्स ने इस रोल के लिए सबसे पहले तेलुगू स्टार महेश बाबू को अप्रोच किया था । हैदराबाद के सूत्रों के अनुसार निर्देशक सुकुमार महेश बाबू को कास्ट करने के इच्छुक थे । इसके लिए उन्होंने महेश बाबू से एक से अधिक बार संपर्क भी किया था लेकिन बात नहीं बन पाई ।

महेश बाबू इस फ़िल्म का हिस्सा क्यों नहीं बन पाए, इस बारें में सूत्र ने आगे बताया कि, “असल में महेश बाबू ने एंटी-सोशल किरदार नहीं निभाने की कसम खाई है । हालांकि महेश बाबू को फ़िल्म की स्क्रिप्ट काफ़ी पसंद आई थी । लेकिन उन्हें लगा कि वह इस रोल में फ़िट नहीं हो पाएंगे क्योंकि वह एंटी-सोशल किरदार निभाने में विश्वास नहीं करते ।”

वैसे बॉलीवुड में भी ऐसे कई उदाहरण है जब एक फ़िल्म को किसी एक्टर ने ठुकराई हो और वो फ़िल्म बाद में सुपरहिट हो गई हो । ऐसी ही एक फ़िल्म थी लगान । ऑस्कर की रेस तक पहुंची आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फ़िल्म लगान के लिए आमिर फ़र्स्ट च्वाइस नहीं थे । इस फ़िल्म को निर्देशक आशुतोष गोवारिकर ने सबसे पहले अभिषेक बच्चन को ऑफ़र की थी जिसे अभिषेक ने ठुकरा दिया था ।