क्रूज ड्रग्स मामले में बीते साल 2 अक्टूबर की रात को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो द्दारा गिरफ़्तार किए गए शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स मामले में राहत मिल सकती है । दरअसल, एनसीबी की स्पेशल इनवेस्टिगेशन टीम (SIT) को आर्यन खान ड्रग्स मामले में कोई सबूत नहीं मिले हैं । ड्रग्स रखने के आलावा आर्यन पर इंटरनेशनल ड्रग ट्रैफिकिंग सिंडिकेट का हिस्सा होने के आरोप लगे थे जिसमें ना तो आर्यन के ड्रग्स को लेकर इंटरनेशनल लिंक होने का सबूत मिला है, ना ही जांच में ये सामने आया कि आर्यन के पास से ड्रग्स बरामद हुई थी । इन खबरों पर अब NCB की स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) का रिएक्शन आया है ।
आर्यन खान ड्रग्स मामले में कोई सबूत नहीं मिले हैं
रिपोर्ट के मुताबिक क्रूज पर छापेमारी वाली NCB की रिपोर्ट में कई अनियमितताएं हैं । इस SIT का गठन कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक द्वारा NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े पर लगाए आरोपों के बाद किया गया था । SIT टीम ने इस केस से जुड़े कई आरोपियों, गवाहों और चश्मदीदों से भी बयान लिए हैं । स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) के सूत्रों के मुताबिक ऐसे दावे थे कि अभी तक की जांच में सीधे तौर पर ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है जिससे ये स्पष्ट हो कि आर्यन अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक बड़े ड्रग्स सिंडिकेट का हिस्सा हो ।
खबरों की मानें तो, आर्यन का फोन लेने और उसकी चैट खंगालने की जरूरत ही नहीं थी क्योंकि उसने कभी भी ड्रग्स कंज्यूम नहीं की है । इसके अलावा चैट ये भी बताती हैं कि स्टार किड आर्यन का किसी भी इंटरनेशनल ड्रग सिंडिकेट के साथ कोई कनेक्शन नहीं था । एक और फाइंडिंग बताती है कि रेड की वीडियो रिकॉर्डिंग नहीं की गई थी जो कि NCB के मैनुअल में अति आवश्यक है । मामले में गिरफ्तार किए गए कई आरोपियों के पास से बरामद नशीली दवाओं(ड्रग्स) को एक साथ की गई बरामदगी के रूप में दिखाया गया । आर्यन ने कभी भी अपने दोस्त अरबाज मर्चेंट को क्रूज पर ड्रग्स लाने के लिए नहीं कहा ।
गौरतलब है कि एसआईटी जांच के शुरुआती निष्कर्ष बॉम्बे हाईकोर्ट की टिप्पणियों की पुष्टि करते हैं, जिसने पिछले साल 28 अक्टूबर को खान को जमानत देते हुए कहा था कि NCB की रिपोर्ट में किसी भी साजिश या ड्रग्स के आर्यन के पास से बरामद होने के सबूत नहीं मिले हैं ।