लोकप्रिय वेब सीरिज मिर्ज़ापुर में ललित का किरदार निभाने वाले ब्रह्मा मिश्रा का संदिग्ध अवस्था में निधन हो गया । मुंबई के वर्सोवा इलाक़े में रहने वाले ब्रह्मा मिश्रा का शव मुंबई में उनके फ्लैट के बाथरुम में मिला है । इसके बाद उनके शव को कूपर अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया । ब्रह्मा मिश्रा के मिर्जापुर को-एक्टर दिव्येंदु ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ब्रह्मा मिश्रा को श्रद्धांजलि दी है ।
ब्रह्मा मिश्रा का निधन
ब्रह्मा मिश्रा का शव फ्लैट के बाथरूम से बरामद हुआ । फ्लैट से बदबू आने के बाद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी । इसके बाद पुलिस ने दरवाज़ा खोला तो मिश्रा का शव बाथरूम से बरामद हुआ । सूत्रों में बताया कि शव डिकंपोज हो रहा था । फिलहाल मौत की वजह का पता नहीं चला है । पुलिस को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है ।
खबरों की मानें तो, ब्रह्मा मिश्रा ने 29 नवंबर को सीने में दर्द की शिकायत की थी और एक डॉक्टर ने उन्हें दवा लेने के बाद घर भेज दिया था । कहा जा रहा है कि उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनकी मौत हो गई ।
दिव्येंदु शर्मा ने ब्रह्म मिश्रा के निधन पर शोक जताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी और लिखा, “भगवान आपको शांति दे ब्रह्मा मिश्रा. हमारा ललित अब नहीं रहा. आप सभी उनके लिए प्रार्थना करें ।”
वर्क फ़्रंट की बात करें तो, ब्रह्मा मिश्रा मिर्जापुर के अलावा केसरी, माउंटेन मैन और कई अन्य फिल्मों में काम कर चुके हैं । इसके अलावा वह बद्री की दुल्हनिया, सुपर 30 और दंगल जैसी फिल्मों बॉलीवुड फ़िल्मों का भी हिस्सा रह चुके हैं । ब्रह्मा मिश्रा ने 2013 में आई फिल्म चोर चोर सुपर चोर से बॉलीवुड में कदम रखा था । अक्षय कुमार की फिल्म केसरी में उन्होंने खुदारद खान का भी किरदार निभाया था ।