भारत में एक बार फ़िर कोरोना का कहर तेजी से बढ़ता जा रहा है । हाल ही में कई बॉलीवुड सेलेब्स भी इसकी चपेट में आ चुके हैं । इन सेलेब्स की लिस्ट में अब भारत रत्न और सुर कोकिला लता मंगेशकर भी शामिल हो गई हैं । हल्के लक्षणों के साथ लता मंगेशकर कोरोना संक्रमित हो गई हैं । लता मंगेशकर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें तुरंत मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल के आईसीयू में एडमिट कराया गया । उनकी फैमिली ने बताया है कि लता जी को हल्के लक्षण हैं, लेकिन उनकी तबीयत ठीक है ।

92 वर्षीय लता मंगेशकर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें आईसीयू में एडमिट कराया

लता मंगेशकर को हुआ कोरोना

खबरों की मानें तो, हालांकि 92 वर्षीय लता मंगेशकर में कोरोना के बहुत हल्के लक्षण थे लेकिन उम्र के लिहाज से ऐहतियातन उन्हें आईसीयू में रखा गया है जहां उनका इलाज चल रहा है । बताया जा रहा है कि, उनके स्वास्थ्य पर नजर रखने के लिए डॉक्टरों की एक खास टीम लगाई गई है । वो फिलहाल एकदम ठीक हैं और उनकी हालत स्थिर है ।

गौरतलब है कि देश में एक बार फ़िर कोरोना का खतरा बढ़ गया है और देश एक बार फ़िर कमोबेश लॉकडाउन की स्थिती में पहुंच गया है । कोरोना संक्रमितों के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं ।