सलमान खान स्टारर किसी का भाई किसी की जान मंडे टेस्ट में भी पास हो गई । दर्शकों से भरपूर प्यार पा रही सलमान की किसी का भाई किसी की जान ने महज़ 4 दिनों में 75 करोड़ रू का आंकड़ा पार कर लिया है । धीमी शुरुआत के बावजूद फ़िल्म ने अपने फ़र्स्ट वीकेंड तूफ़ानी कमाई की, नतीजतन फ़िल्म अपने पहले ही वीकेंड कुल 68.17 करोड़ रू की कमाई करने में कामयाब हुई । 21 अप्रैल को रिलीज़ हुई फ़रहाद सामाजी द्वारा निर्देशित किसी का भाई किसी की जान बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ बनाए हुए है ।

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Box Office: मंडे टेस्ट में पास हुई सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान ; 100 करोड़ क्लब की ओर तेज़ी से बढ़ती

सलमान खान की किसी का भाई किसी की जान की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

सोमवार को किसी का भाई किसी की जान ने कुल 10.17 करोड़ रू की कमाई की । इस तरह फ़िल्म अब तक कुल 78.34 करोड़ रू की कमाई कर चुकी है । 4500 से अधिक स्क्रीन्स पर रिलीज हुई किसी का भाई किसी की जान ने अपनी रिलीज़ के पहले दिन यानी शुक्रवार को 15.81 करोड़ रू, दूसरे दिन यानी पहले शनिवार को 25.75 करोड़ रू और तीसरे दिन यानि रविवार को 26.61 करोड़ रू और सोमवार को 10.17 करोड़ की शानदार कमाई की है।

सलमान की यह फिल्म दर्शकों के बीच काफी चर्चा और उत्साह पैदा कर रही है और इसने देश भर के मास सर्किट में बड़ी संख्या में दर्शकों को लुभाया है । उम्मीद जताई जा रही है कि, किसी का भाई किसी की जान गुरुवार तक आसानी से 100 करोड़ क्लब में एंट्री ले लेगी ।

सलमान खान फिल्म प्रोडक्शन की किसी का भाई किसी की जान फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित हैं। फिल्म में सलमान खान, वेंकटेश दग्गुबाती, पूजा हेगड़े, जगपति बाबू, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, अभिमन्यु सिंह, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, शहनाज गिल, पलक तिवारी और विनाली भटनागर हैं। साथ ही सलमान खान की फिल्म के भी सारे एलिमेंट मौजूद है जैसे एक्शन, कॉमेडी, ड्रामा और रोमांस।