इस साल की स्लीपर हिट्स में से एक आमिर खान प्रोडक्शंस की लापता लेडीज इस साल मार्च में थिएटर्स में रिलीज हुई और इसने क्रिटिक्स के साथ-साथ जनता को भी बहुत इम्प्रेस किया । किरण राव के निर्देशन में बनी लापता लेडीज को फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया की एक कमेटी ने 29 फिल्मों की लिस्ट में से ऑस्कर 2025 के लिए ऑफिशियल एंट्री चुना है । समाज में महिलाओं की पहचान को लेकर, मजेदार कॉमेडी के साथ सवाल उठाती ये फिल्म इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक रही है और अब ये फ़िल्म इंटरनेशनल लेवल पर लोगों के दिलों को जीतने की तैयारी कर रही है । ऑस्कर 2025 में जाने के लिए डायरेक्टर किरण राव ने ख़ुशी जताई है । नितांशी गोयल, प्रतिभा रांता, स्पर्श श्रीवास्तव, रवि किशन और छाया कदम स्टारर लापता लेडीज अपनी अलग कहानी के कारण दर्शकों और समीक्षाकों का दिल जीतने में कामयाब हो पाई ।

ऑस्कर 2025 में लापता लेडीज की ऑफ़िशियल एंट्री पर ख़ुशी जताते हुए डायरेक्टर किरण राव ने कहा- “यह सम्मान मेरी पूरी टीम की कड़ी मेहनत को दर्शाता है”

किरण राव ने आभार जताया

“मैं बहुत सम्मानित और खुश हूं कि हमारी फिल्म लापता लेडीज़ को एकेडमी अवॉर्ड्स के लिए भारत की ऑफिशियल एंट्री के रूप में चुना गया है। यह सम्मान मेरी पूरी टीम की कड़ी मेहनत को दर्शाता है, जिनके समर्पण और जुनून ने इस कहानी को जीवंत बना दिया। सिनेमा हमेशा लोगों को कनेक्ट करने, सीमाओं को पार करने, और महत्वपूर्ण बातचीत शुरू करने का एक मजबूत जरिया बन रहा है। मैं उम्मीद करती हूं कि ये फिल्म दुनिया भर के दर्शकों को पसंद आएगी, जैसे ये इंडिया में सभी द्वारा खूब पसंद की गई है ।”

“मैं सिलेक्शन कमिटी और इस फिल्म में विश्वास रखने वाले सभी लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहती हूँ। इस साल इतनी सारी कमाल की भारतीय फिल्मों में से चुना जाना एक बड़ा सम्मान है, जो सभी इस मान्यता के हकदार हैं ।”

“मैं आमिर खान प्रोडक्शंस और जियो स्टूडियोज को उनके इस विजन में उनके मजबूत समर्थन और विश्वास के लिए अपना दिल से धन्यवाद देना चाहती हूँ। इतने टैलेंटेड और पैशनेट प्रोफेशनल्स के टीम के साथ काम करना एक सम्मान रहा है, जिन्होंने इस कहानी को सुनाने के लिए मेरी कमिटमेंट को शेयर किया है। मैं पूरी कास्ट और क्रू का भी दिल से शुक्रिया अदा करना चाहती हूं, जिनके टैलेंट, डेडीकेशन और कड़ी मेहनत ने इस फिल्म को मुमकिन बनाया। यह सफर इस शानदार कोलैबोरेशन और ग्रोथ से भरा अनुभव रहा है।”

“दर्शकों को कहना चाहूंगी कि, आपका प्यार और सपोर्ट हमारे लिए सब कुछ है। इस फिल्म पर आपका विश्वास हमें फिल्म मेकर्स के रूप में क्रिएटिव बाउंड्रीज को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है। इस शानदार सम्मान के लिए एक बार फिर धन्यवाद। हम इस सफर को आगे बढ़ाने के लिए बहुत उत्साहित हैं।”

किरण राव द्वारा डायरेक्टेड और आमिर खान द्वारा उनके आमिर खान प्रोडक्शंस के जरिए प्रोड्यूस इस फिल्म में नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा और स्पर्श श्रीवास्तव जैसे बेहद टैलेंटेड स्टार्स हैं। बता दें कि लापता लेडीज़ दीपक की कहानी है, एक किसान जो गलती से किसी और की दुल्हन के साथ ट्रेन से उतर जाता है। ये कहानी प्यार, पहचान और सामाजिक नियमों की गहराइयों पर नजर डालते है।

इस फिल्म का ऑस्कर के लिए नॉमिनेशन आमिर खान प्रोडक्शंस के लिए एक और बड़ी उपलब्धि है। लगान और तारे ज़मीन पर की सफलता के बाद, लापता लेडीज़ प्रोडक्शन हाउस की क्रिएटिव कहानी कहने के तरीके और अलग-अलग कहानियों को उनके द्वारा दिए गए समर्थन को दिखाता है। दिलचस्प किरदारों की कहानियों और सामाजिक मुद्दों पर केंद्रित यह फिल्म मीनिंगफुल सिनेमा की परंपरा को जारी रखती है, जो दुनिया भर के दर्शकों से कनेक्ट होती है।

आमिर खान का कहना है कि उनका लक्ष्य अपने प्रोडक्शन हाउस को “नए टेलेंट के लिए एक प्लेटफॉर्म” बनाना है, और वे ज्यादा फिल्में बनाने साथ ही सिनेमा में उभरती हुई आवाजों को मौका देने की अपनी इच्छा पर भी जोर देते हैं। हाल के एक इंटरव्यू में आमिर खान ने कहा, “मैं एक साल में चार से छह फिल्में बनाना चाहता हूं ताकि मैं नए टैलेंट्स को मौका दे सकूं और इस तरह मैं एक प्रोड्यूसर के रूप में ज्यादा कहानियों से जुड़ सकूं।” यह विजन लापता लेडीज़ से पूरी तरह मेल खाता है, जो नए टेलेंट को सामने लाता है और खास सामाजिक मुद्दों से निपटता है ।