बॉलीवुड के सबसे डिमांडिंग अभिनेता में से एक कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी हालिया रिलीज़ फ़िल्म सत्यप्रेम की कथा को एंजॉय कर रहे हैं । और अपनी इस सक्सेस को सेलिब्रेट करने के लिए कार्तिक आर्यन ने हाल ही में मुंबई के पॉश इलाक़े, जुहू में एक लग्ज़री अपार्टमेंट ख़रीदा है । कार्तिक आर्यन ने 17.50 करोड़ रुपए में अपना नया आलीशान घर ख़रीदा है ।
कार्तिक आर्यन ने ख़रीदा करोड़ों का आलीशान घर
कार्तिक ने मुंबई के पॉश इलाके जुहू में 1536 स्क्वायर फुट का यह अपार्टमेंट 17.50 करोड़ रुपये में खरीदा है । उनका यह घर सिद्धिविनायक बिल्डिंग के सेंकड फ्लोर पर है । कार्तिक की मां माला तिवारी भी इसी बिल्डिंग की आठवीं मंजिल पर रहती हैं और उन्होंने 30 जून को अपने बेटे की ओर से लेनदेन किया था । एक्टर ने स्टांप ड्यूटी के रूप में 1.05 करोड़ रुपये का भुगतान किया है । उनके लग्ज़री अपार्टमेंट में दो कारों के लिए पार्किंग की जगह है ।
वर्क फ़्रंट की बात करें तो 2011 में रोमांटिक कॉमेडी फ़िल्म प्यार का पंचनामा से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाले कार्तिक ने कई हिट फ़िल्में देकर बॉलीवुड में अपनी अच्छी ख़ासी जगह बना ली है । हाल ही में सत्यप्रेम की कथा की सक्सेस के बाद अब कार्तिक अपनी अगली फ़िल्म चंदू चैंपियन की तैयारी में बिजी होने जा रहे हैं । यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा फ़िल्म है जिसमें कार्तिक के साथ पहली बार श्रद्धा कपूर नज़र आएँगी । यह फ़िल्म अगले साल बक़रीद पर सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी ।