करण जौहर के निर्देशन में बनीं रॉकी और रानी की प्रेम कहानी इस साल की सबसे बहुप्रतिक्षित फ़िल्मों में से एक है । इस फ़िल्म में न लेवल रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की जोडी एक बार फ़िर से देखने को मिलेगी बल्कि इनके साथ धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आज़मी भी यंग जेनरेशन को कड़ी टक्कर देते हुए नजर आएंगे ।

Rocky

करण जौहर की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी

फिल्म को इतनी अच्छी तरह से बनाया गया है कि धर्मा प्रोडक्शंस ने इसे 28 जुलाई को धर्मा फिल्म के लिए अब तक की सबसे बड़ी रिलीज देने की योजना बनाई है । इस बारें में करीबी सूत्र ने बताया कि, “रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की रिलीज कभी खुशी कभी गम के बराबर होगी । जहां धर्मा की पिछली ब्लॉकबस्टर ब्रह्मास्त्र को लगभग 8,000 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया था, वहीं रॉकी और रानी के लिए 9,000 या इससे ज्यादा स्क्रीन्स रखी जाने की उम्मीद है ।”

बिहार के एक प्रमुख फिल्म प्रदर्शक रोशन सिंह का कहना है कि धर्मा और करण जौहर की ये फ़िल्म अच्छा प्रदर्शन कर सकती है । “मैं करण जौहर की फिल्म के साथ बारह साल बाद पटना में अपनी मल्टीप्लेक्स प्रोपर्टी को फिर से खोलने की योजना बना रहा हूं । हमने धर्मा प्रोडक्शंस की व्यावहारिक रूप से हर फिल्म की स्क्रीनिंग की है । करण जौहर द्वारा निर्मित फिल्म के लिए दर्शकों के बीच उत्साह का स्तर कम नहीं हुआ है। और अगर करण डायरेक्ट कर रहे हैं तो...फ़िर कहने ही क्या हैं । रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के लिए दीवानगी अविश्वसनीय है। वास्तव में 2023 की दो बहुप्रतीक्षित फिल्में पठान और रॉकी और रानी की प्रेम कहानी है ।”