कंगना रनौत एक बार फ़िर अपनी महत्वाकांक्षी फ़िल्म मणिकर्णिका-द क्वीन ऑफ़ झांसी के साथ बॉक्सऑफ़िस पर दहाड़ मारने के लिए तैयार है । यह पीरियड ड्रामा फ़िल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है । कंगना रनौत को अपनी इस फ़िल्म से काफ़ी उम्मीदें हैं और उनके फ़िल्मी करियर के लिए भी यह फ़िल्म कई मायने रखती है क्योंकि उनकी पिछली फ़िल्में बॉक्सऑफ़िस पर कुछ खास प्रदरशन नहीं कर पाईं ।
कंगना रनौत ने फ़िर बोला हमला
कंगना मणिकर्णिका के प्रमोशन में कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं इसी दौरान कंगना ने एक बार फ़िर अपने कुछ कथित पुराने दुश्मनों पर हमला बोल दिया है । कॉफ़ी विद करण में करण जौहर के साथ नेपोटिज़्म विवाद से लेकर ॠतिक रोशन के साथ कानूनी विवाद में फ़ंसी कंगना ने एक बार फ़िर इन पर अपना बयान दिया है । कंगना ने दावा किया कि हालांकि नेपोटिज़्म विवाद पर करण जौहर ने तो उनसे माफ़ी मांग ली थी लेकिन उन्हें कई तरह के ओपन लेटर्स का दौर थमा नहीं था । कंगना ने आगे कहा कि बॉलीवुड के कुछ लोग उन्हें बॉलीवुड से बाहर फ़ेंक देना चाहते थे । हालांकि कंगना और करण का नेपोटिज़्म विवाद तो कुछ दिनों बाद थम गया था लेकिन लगता है कंगना ॠतिक रोशन और राकेश रोशन के साथ अपनी लड़ाई शांत करने के मूड में नहीं है ।
राकेश रोशन ने उन्हें धमकी दी थी
एक इंटरव्यू के दौरान, ॠतिक और उनके पिता राकेश रोशन से हुई अपनी फ़ेमस कानूनी लड़ाई के बारें में भी कंगना ने खुलकर बोला । कंगना ने बताया कि लड़ाई के दौरान रोशन परिवार ने उनके कहा था कि उनके पास कुछ ऐसा है जिसका खुलासा कर वह उन्हें बर्बाद कर देंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ और जो है वह सभी के सामने है । इसके अलावा कंगना ने मणिकर्णिका के सेट पर हुए सोनू सूद के मसले और आदित्य पंचोली के मसले पर भी एक रोशनी डाली । कंगना ने आगे कहा कि, वह अकेली ऐसी व्यक्ति हैं जिसने बहादुरी से सबका सामना किया लेकिन इसी के साथ उन्होंने अपने फ़ैंस का भी शुक्रिया अदा किया कि एक बड़ी स्टार नहीं होने के बावजूद भी जिनके सर्पोर्ट से ही वो ये सब कर पाने में सफ़ल रही ।
बता दें कि कंगना की पिछली कुछ फ़िल्में बॉक्सऑफ़िस पर कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पा रही हैं । रंगून और सिमरन की असफ़लता के बाद वह काफ़ी टूट गईं थी । अब उनकी उम्मीदें अपनी आगामी फ़िल्म मणिकर्णिका - द क्वीन ऑफ़ झांसी पर टिकी हुईं है । कंगना ने इस फ़िल्म में न केवल अभिनय किया है बल्कि कुछ बड़े हिस्सों का निर्देशन कर इस क्षेत्र में भी अपनी प्रतिभा को दर्शाया है । अब देखना ये है कि क्या मणिकर्णिका कंगना के लिए पतवार का काम कर पाएगी । यह फ़िल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है ।