14 मार्च को आमिर अपना 60वां जन्मदिन मनाएंगे । इस खास मौके पर सिनेमा में आमिर खान के अभूतपूर्व योगदान के लिए PVR INOX, जो भारत की सबसे बड़ी और प्रीमियम सिनेमा एग्ज़ीबिशन कंपनी है, ने हाल ही में एक खास फिल्म फेस्टिवल ‘आमिर खान: सिनेमा का जादूगर’ का ऐलान किया है । इस फिल्म फेस्टिवल में आमिर की 22 कल्ट फिल्में फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होंगी । इसी बीच मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस रखी गई, जहां जावेद अख्तर और PVR के फाउंडर अजय बिजली ने आमिर खान के साथ मिलकर एक दिलचस्प बातचीत की  । तीनों दिग्गजों ने मिलकर ‘आमिर खान: सिनेमा का जादूगर’का ट्रेलर लॉन्च किया । ये खास फिल्म फेस्टिवल 14 मार्च, यानी आमिर खान के बर्थडे से शुरू होकर 27 मार्च तक चलेगा ।

जावेद अख़्तर ने आमिर खान की नेक्स्ट फ़िल्म को लेकर की ये भविष्यवाणी ; फ़िल्मों को लेकर आमिर की च्वाइस पर कहा- “ये वो रिस्क लेते हैं जो कोई और नहीं ले सकता”

जावेद अख़्तर ने आमिर खान की नेक्स्ट फ़िल्म को लेकर की भविष्यवाणी

खास फिल्म फेस्टिवल ‘आमिर खान: सिनेमा का जादूगर’ के लॉन्च के दौरान जावेद अख्तर ने आमिर से के बारें में कई बातें की । जावेद अख्तर ने आमिर की एक अपकमिंग फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, “एक पिक्चर आने वाली है, जो चाहे मल्टीप्लेक्स हो या फिर सिंगल स्क्रीन थिएटर, उसमें वो पिक्चर चलेगी और लोगों को पसंद भी आएगी । वो फिल्म ये (आमिर) इस वक्त बना रहे हैं । मैं अपनी बात रख रहा हूं । मुझे मालूम है कि आपलोग भूलेंगे नहीं । जब मैं सही साबित हूं तो सलाम करने आइएगा ।”

हालांकि जावेद अख्तर ने यहां पर किसी फिल्म का नाम तो नहीं लिया, लेकिन माना जा रहा है कि वे आमिर की आगामी फ़िल्म सितारे जमीन पर के बारे में बात कर रहे हैं, क्योंकि इसी फिल्म में आमिर फुल फ्लेज्ड रोल में पर्दे पर नजर आने वाले हैं । सितारे जमीन पर पहले दिसंबर 2024 में ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन फिर बाद में मेकर्स ने इसे साल 2025 के लिए पोस्टपोन कर दिया ।

आमिर खान के बारे में बात करते हुए जावेद अख्तर ने आगे कहा, “इतने सारे किरदार हैं कि मुझे डर है कहीं मैं कुछ भूल न जाऊं । आमिर का जन्म 1965 में हुआ और मैंने भी 1965 में बॉलीवुड में काम शुरू किया था। आमिर ने अपनी पहली फिल्म में मेरे द्वारा लिखी स्क्रिप्ट पर काम किया था। मैं पंचगनी में नासिर हुसैन के लिए फर्याज़ फिल्म लिख रहा था। तभी मैंने आमिर को देखा और तुरंत नासिर से कहा कि यह लड़का एक स्टार है और इसकी शुरुआत एक रोमांटिक फिल्म से होनी चाहिए । आमिर की पहली फिल्म की स्क्रिप्ट मैंने लिखी थी और मेरे बेटे (फरहान अख्तर) की पहली फिल्म भी आमिर के साथ थी ।”

आमिर खान ने जावेद अख्तर से मजाकिया अंदाज में कहा कि जब उन्होंने फरहान को स्क्रिप्ट सुनने से मना कर दिया था, तो वह जावेद साहब के फोन का इंतजार कर रहे थे। लेकिन जब काफी समय तक फोन नहीं आया, तो उन्हें एहसास हुआ कि फरहान ने शायद अपने पिता से इस बारे में बात ही नहीं की होगी । इसका मतलब था कि फरहान को आमिर पर पूरा भरोसा था और वह सच में उन्हें अपनी फिल्म में चाहते थे ।

जावेद अख्तर ने कहा, “सिर्फ आमिर ही ऐसे किरदारों और कहानियों पर यकीन कर सकते थे । उन्होंने आशुतोष गोवारिकर के साथ फिल्म की, जबकि उनके साथ पहले एक फिल्म फ्लॉप हो चुकी थी । एक नए डायरेक्टर फरहान आपके पास आया, जिसके पास तीन हीरोज़ वाली कहानी थी, और आपने हां कर दी । कोई होश में रहकर दंगल करता ? एक बूढ़े आदमी का रोल, जो अपनी ही बेटी से कुश्ती में हार जाता है ! हर एक्टर उन्हीं डायरेक्टर्स के साथ काम करता है, जिनकी फिल्में हिट रही हों, लेकिन आप वो रिस्क लेते हैं जो कोई और नहीं ले सकता।”

‘आमिर खान: सिनेमा का जादूगर’ का जादू अब देशभर के PVR INOX सिनेमाघरों में छाने वाला है। इस खास फेस्टिवल में फैंस को मौका मिलेगा आमिर खान की सबसे हिट फिल्मों को फिर से बड़े पर्दे पर देखने का। PVR INOX, जो देश की सबसे बड़ी और प्रीमियम सिनेमा चेन है, हमेशा दर्शकों को बेहतरीन एंटरटेनमेंट देने के लिए कुछ नया करता आया है। ये फिल्म फेस्टिवल भी उसी का हिस्सा है, जहां आमिर खान की यादगार फिल्मों का जश्न मनाया जाएगा।