बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज एक बार फ़िर आगामी फ़िल्म किक 2 में सलमान खान के अपोजिट नजर आएंग़ी । निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने जैकलीन फर्नांडीज को किक 2 के रूप में बर्थडे गिफ़्ट दिया । इससे पहले भी किक में जैकलीन ही सलमान खान के अपोजिट नजर आईं थी और दर्शकों ने उनकी जोड़ी को काफ़ी पसंद किया था । लेकिन किक 2 में भी जैकलीन फर्नांडीज को हमेशा की तरह कुछ खास करने को नहीं रहेगा । क्योंकि सलमान खान की फ़िल्मों में उनकी हीरोइन को डांस और खूबसूरत दिखने के अलावा करने को कुछ ज्यादा होता नहीं है ।
जैकलीन फर्नांडीज किक 2 में सलमान खान के साथ नजर आएंगी
जैकलीन को सलमान के साथ किक 2 में इसलिए साइन किया गया क्योंकि सलमान के पास हीरोइन को लेकर ज्यादा कोई च्वाइस थी नहीं । क्योंकि बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्री दीपिका पादुकोण, करीना कपूर खान तो सीमा के बाहर है । इसलिए सलमान को अपनी गर्ल गैंग में से ही किक 2 के लिए अभिनेत्री चुननी पड़ी ।
यह भी पढ़ें : जैकलीन फर्नांडीज लॉकडाउन में बढ़ा रही हैं अपनी स्किल्स, सीख रही हैं हिंदी
रही बात कैटरीना कैफ़ की तो, वह पहले ही सलमान के साथ टाइगर फ़्रैचाइजी की अगली फ़िल्म टाइगर 3 में नजर आने वाली हैं । इसलिए सलमान के पास जैकलीन, जो सलमान के साथ उनके फ़ॉर्महाउस में दो महीने तक क्वारंटीन थी, के अलावा और कोई ऑप्शन नहीं था ।