साल 2022  में अक्षय कुमार स्टारर पृथ्वीराज में नज़र आए सोनू सूद जल्द ही अपनी अगली फ़िल्म फतेह में एक्शन पैक्ड रोल में नज़र आएंगे । फतेह रियल लाइफ़ घटना पर बेस्ड एक्शन ड्रामा फ़िल्म है जिसमें सोनू सूद लीड रोल में हैं । और अब इस फ़िल्म में सोनू के अपोज़िट एक्ट्रेस भी फ़ाइनल हो गई है । जैकलीन फर्नांडिस, जो हाल ही में रोहित शेट्टी निर्देशित सर्कस में नज़र आई, फतेह सोनू सूद के साथ बतौर लीड एक्ट्रेस नज़र आएंगी । फ़िल्म की शूटिंग 2023 में शुरू होगी ।

एक्शन थ्रिलर फ़िल्म फतेह में सोनू सूद के साथ लीड रोल में नज़र आएंगी जैकलीन फर्नांडिस, जनवरी 2023 में शुरू होगी शूटिंग

सोनू सूद के साथ नज़र आएंगी जैकलीन फर्नांडिस

पीपिंगमून की खबर के मुताबिक़, सोनू सूद जी स्टूडियोज के साथ मिलकर फिल्म फतेह का निर्माण करेंगें । उन्होंने फिल्म स्क्रिप्ट और पटकथा पर काम कर लिया है । सोनू ने फिल्म के हर काम में अपनी सहभागिता दिखाई है । ये फिल्म डिजिटल स्कैमर्स और हैकिंग पर बेस्ड है इसलिए सोनू ने फिल्म की प्रामाणिकता बनाए रखने के लिए एथिकल हैकर्स से सलाह ली है । सोनू की फिल्म फतेह की शूटिंग साल 2023 की मिड जनवरी से शुरू हो सकी है और अप्रैल में तक शूटिंग खत्म करने की प्लानिंग है ।

अभिनंदन गुप्ता के निर्देशन में बन रही फतेह के बारें में बात करते हुए सोनू ने कहा था, “यह फिल्म ऐसे महत्वपूर्ण विषय पर है, जिस पर ध्यान देने की जरूरत है । जब मैंने फ़िल्म की स्क्रिप्ट पढ़ी तभी मैंने सोच लिया था कि मुझे इसका हिस्सा बनना है । मैं इस फिल्म को लोगों के सामने लाने के लिए बेहत उत्सहित हूं ।

हाल ही में, सोनू ने अपनी महत्वाकांक्षी एक्शन थ्रिलर फ़तेह पर रिसर्च करने के लिए भारत की बेहतरीन एथिकल हैकिंग फर्मों में से एक ईसी काउंसिल की सेवाएं लीं। कंपनी की एक समर्पित टीम फिल्म के कंटेंट पर रिसर्च कर रही है ।