वरुण धवन अभिनीत बेबी जॉन को इस क्रिसमस पर आने वाली सबसे बहुप्रतीक्षित एक्शन एंटरटेनर में से एक मानी जा रही है । इस फ़िल्म में न केवल वरुण धवन अपने अब तक के सबसे एक्शन पैक्ड रोल में नज़र आने वाले हैं बल्कि जैकी श्रॉफ भी अपने अब तक के सबसे ख़तरनाक लुक में नज़र आने वाले हैं । आज दशहरा के अवसर पर जियो स्टूडियोज, एटली और मुराद खेतानी ने फिल्म से हमेशा से पसंद किए जाने वाले अभिनेता जैकी श्रॉफ का वो सबसे ख़तरनाक लुक शेयर कर दिया है ।

वरुण धवन की हाई-ऑक्टेन एक्शन कमर्शियल एंटरटेनर बेबी जॉन में ख़ूंख़ार विलेन बने जैकी श्रॉफ ; मेकर्स ने रिवील किया एक्टर का अब तक का सबसे ख़तरनाक लुक

बेबी जॉन के ख़ूंख़ार विलेन बने जैकी श्रॉफ

हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म बेबी जॉन में जैकी श्रॉफ एक क्रूर विलेन की भूमिका निभाते नजर आएंगे । पोस्टर और फ़र्स्ट लुक वीडियो में इस बेहतरीन अभिनेता जैकी श्रॉफ को भूरे लंबे बालों, विंटेज अंगूठियों और गले में जंजीरों के साथ इस आकर्षक लुक में दिखाया गया है ।

बेबी जॉन के लिए उत्साह आसमान छू रहा है, क्योंकि वितरकों और प्रदर्शकों ने इसकी 5 मिनट की विशेष स्क्रीनिंग के बाद इसे खूब सराहा है । यह पहली बार है जब वरुण धवन एक बेहतरीन एक्शन एंटरटेनर और एस थमन म्यूजिकल में नजर आएंगे ।

बेबी जॉन एक मेगा-बजट फ़िल्म है जिसमें एक्शन, मनोरंजन और दमदार अभिनय से भरपूर फ़िल्म है।

यह फ़िल्म कीर्ति सुरेश की हिंदी फ़िल्म डेब्यू भी है और इसमें वामिका गब्बी भी हैं, जो इस फ़िल्म के साथ सिल्वर स्क्रीन पर डेब्यू कर रही हैं । इसके अलावा फ़िल्म में जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव अहम रोल में नज़र आने वाले हैं ।

जियो स्टूडियोज़, एटली और सिने1 स्टूडियोज़ ने मिलकर बनाई बेबी जॉन का निर्माण मुराद खेतानी, प्रिया एटली और ज्योति देशपांडे ने किया है । कलीज़ द्वारा निर्देशित, बेबी जॉन 25 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी।