25 जनवरी को रिलीज़ हुई शाहरुख खान की कमबैक फ़िल्म पठान ने बॉक्स ऑफ़िस पर अपनी सफलता से इतिहास रचा दिया है । 502.45 करोड़ रु की कमाई कर अब तक की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म बनकर उभरी पठान ने ओवरसीज़ मार्केट में भी 963 करोड़ की कमाई कर सभी को हैरान कर दिया है । शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण, और जॉन अब्राहम अभिनीत यशराज फिल्म्स वेंचर पठान को दर्शकों ने अटूट प्यार दिया और अब तक दे रहे हैं और इसलिए मेकर्स ने भी इस शुक्रवार दर्शकों के लिए कुछ ख़ास प्लान किया है । 

Pathaan-9a-3

शाहरुख खान स्टारर पठान की ऐतिहासिक कमाई का सेलिब्रेशन 

खबरों की मानें तो, पूरे भारत में अब तक की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली हिंदी फ़िल्म बनकर उभरी पठान की इस सफलता को सेलिब्रेट करने के लिए भारत की सभी थिएटर चेन, अर्थात पीवीआर, आईनॉक्स, सिनेपोलिस, मिराज, मूवीटाइम, मुक्ताए2 और अन्य में इस शुक्रवार यानि 17 फ़रवरी को पठान की टिकट की क़ीमत कम करके एक जैसी रखने का फ़ैसला किया है । यानि इस शुक्रवार भारत के हर सिनेमाघर में टिकट की क़ीमत 110 रु करने के साथपठान डेसेलिब्रेट किया जाएगा । पठान की कम क़ीमत यकीनन दर्शकों को लुभाएगी । 

शाहरुख खान अभिनीत यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक रूप से सफल रही है । पठान ने अब अकेले विदेशी क्षेत्रों में 44.27 मिलियन डॉलर कमाए हैं, जबकि भारत में 498.85 करोड़ (हिंदी रु. 481.35 करोड़, डब रु. 17.50 करोड़) का नेट कलेक्शन किया है ! पठान का कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन 963 करोड़ रु (भारत सकल रु. 600 करोड़ रु, विदेशों में 363 करोड़ रु) है