बिहार के विश्व-प्रसिद्ध गणितज्ञ की बायोपिक, सुपर 30, जिसमें ॠतिक रोशन मुख्य भूमिका में नजर आएंगे, दिन-ब-दिन बड़ी होती जा रही है । सुपर 30 के निर्माताओं ने इसे और अधिक व्यापक रूप देने के लिए फ़िल्म में कुछ बदलाव करने का फ़ैसला किया है साथ ही फ़िल्म के लीड हीरो की जिंदगी की कहानी पर एक बार फ़िर से मूल्यांकन करने का फ़ैसला किया है । निर्माता से जुड़े सूत्र का कहना है कि, ''ॠतिक रोशन अभिनीत सुपर 30 के अभी कुछ नए हिस्से शूट किए जाएंगे जो आनंद कुमार की बायोपिक में इससे पहले नहीं जोड़े गए थे । क्योंकि आनंद कुमार महज एक महान गणितज्ञ ही नहीं है । उनके व्यक्तित्व के कई पहलू हैं जिन्हें इससे पहले कभी उनकी बायोपिक में एक्सप्लोर नहीं किया गया । और ऐसा करके वे बायोपिक को और बड़ा बनाने की कोशिश कर रहे हैं जिसका उसका असर व्यापक पड़े ।''

…इसलिए ॠतिक रोशन की सुपर 30 में ये बड़े बदलाव किए जाएंगे

ॠतिक रोशन भी इस बदलाव के लिए सहमत हैं

आनंद कुमार का कहना है कि यह सब प्लॉट के विस्तार के लिए सही हो रहा है । “बहुत सी घटनाएं मेरे साथ हुई हैं । मुझ पर कई ओर से हमले किए गए । हाल ही में मेरे भाई को एक सड़क दुर्घटना का सामना करना पड़ा, जिसके लिए मुझे जिम्मेदार ठहराया जा रहा है कि मैंने उसकी लाइफ़ को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की । मेरे कई सारे दुश्मन है, जैसे कि हर सफ़ल आदमी के होते है । लेकिन मेरे पास कई सारे शुभचिंतक भी है जो मेरे दुश्मनों से कहीं ज्यादा है । इसलिए मैं चाहता हूं कि ये सब फ़िल्म में दिखाया जाए ।''

यह भी पढ़ें : BREAKING: ॠतिक रोशन की अधूरी पड़ी सुपर 30 को पूरा करेंगे कबीर खान

बायोपिक में विस्तार के लिए ॠतिक भी सहमत हो गए है । एक बात तो तय है । इस बायोपिक में सिर्फ़ अमुक व्यक्ति का महिमामंडन ही नहीं होगा । आनंद कहते हैं कि, ''लोग सुपर 30 में असली आनंद कुमार को देखना चाहते है । ॠतिक महज मेरे किरदार को अदा नहीं कर रहे है । बल्कि उन्होंने वंचित छात्रों को शिक्षा प्रदान करने के मेरे आजीवन मिशन को समझा है ।"