कोरोना वायरस पूरी दुनिया पर कहर बनकर टूटा है । कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी ने पूरे देश में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया जिसके तहत लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी जा रही है । सोशल डिस्टेंसिंग के जरिए कोरोना के वायरस को फ़ैलने से बचाने की इस जंग में हर कोई सपोर्ट कर रहा है । वहीं लॉकडाउन का सबसे ज्यादा असर मजदूरों और गरीबों पर पड़ा है और इसलिए ऐसे लोगों की आर्थिक मदद के लिए अब बॉलीवुड सेलेब्स आगे आए हैं । ॠतिक रोशन लॉकडाउन की कठिन परिस्थिती में गरीबों की मदद के लिए आगे आए हैं । BMC वर्कर्स और दूसरे केयरटेकर्स की मदद करते हुए ॠतिक रोशन ने बृहनमुंबई म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (BMC) को 20 लाख रुपए डोनेट किए हैं ।

Coronavirus: ॠतिक रोशन ने वर्कर्स और केयरटेकर्स की मदद के लिए BMC को डोनेट किए 20 लाख रु

ॠतिक रोशन ने 20 लाख रु डोनेट किए

ऋतिक ने भी ट्वीट करते हुए महाराष्ट्र सरकार को धन्यवाद दिया है । उन्होंने लिखा, “महाराष्ट्र सरकार को मेरा धन्यवाद, जिन्होंने मुझे सेवा का यह मौका दिया है । ये हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपनी क्षमता के अनुसार मदद के लिए आगे आएं ।”. धनराशि डोनेट करने के अलावा ऋतिक ने BMC वर्कर्स और केयरटेकर्स के बीच N95 और FFP3 मास्क भी बांटे ।

 

आपको बता दें कि, भारत में कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की संख्या करीब 649 पहुंच गई है । साथ ही कोरोनावायरस से देश में अब तक 13 लोगों की जान जा चुकी है । इस वायरस से महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा तीन लोगों की जान गई है । इसके बाद गुजरात में दो लोगों की मौत हुई । स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार को 43 नए मामले सामने आए हैं ।