ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर इन दिनों अपनी एक्शन-स्पाई थ्रिलर वॉर 2 की शूटिंग पूरी करने में जुटे हुए हैं । डायरेक्टर अयान मुखर्जी अंधेरी के यशराज स्टूडियो में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ वॉर 2 के बहुप्रतीक्षित डांस सीक्वेंस की शूटिंग शुरू करने वाले हैं । रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस डांस सीक्वेंस में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ कियारा आडवाणी भी होंगी और इसका शूट 10 मार्च तक समाप्त होने की उम्मीद है ।

वॉर 2 में होगा ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच सबसे बड़ा डांस मुक़ाबला ; मुंबई में शुरू हुई शूटिंग

वॉर 2 के लिए डांस सीक्वेंस शूट करेंगे ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर

मिड-डे की एक रिपोर्ट के अनुसार,  आज मुंबई के यशराज स्टूडियो में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ वॉर 2 के लिए डांस सीक्वेंस शूट किया जाएगा । रिपोर्ट्स के अनुसार इस डांस सीक्वेंस में 500 से ज्यादा डांसर शामिल होने वाले हैं । साथ ही कहा गया कि इस गाने को छह दिनों में शूट किया जाएगा, जो कोरियोग्राफर बॉस्को मार्टिस के दिशा निर्देशों द्वारा फिल्माया जाएगा ।

कहा जा रहा है कि, डांस-ऑफ का विचार निर्माता आदित्य चोपड़ा के दिमाग में आया । मीडिया रिपोर्ट के अनुसार सीक्वेंस में ऋतिक, जो रॉ एजेंट कबीर धालीवाल की अपनी दोहरी भूमिका में है। जूनियर एनटीआर द्वारा निभाए जा रहे विरोधी के ठिकाने पर जाते हैं। इसके बाद दोनों के बीच हाई-एनर्जी डांस होता है जो क्लाइमेक्स में एक फाइट सीक्वेंस में बदल जाता है ।