अमिताभ बच्चन से लेकर अभिषेक बच्चन तक, फिल्ममेकर शूजित सरकार ने बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स को डायरेक्ट किया है । और उनकी इस लिस्ट में शाहरुख खान का नाम भी जुड़ गया है । क्योंकि हाल ही में शूजित सरकार ने शाहरुख खान के साथ एक विज्ञापन शूट किया है। और शूजित इससे बहुत खुश हैं।

Exclusive: फिल्ममेकर शूजित सरकार ने शाहरुख खान के साथ कंप्लीट की इस प्रोजेक्ट की शूटिंग

शाहरुख खान के साथ की शूटिंग

शाहरुख के साथ पहली बार शूटिंग का एक्सकपीरियंस शेयर करते हुए शूजित सरकार ने कहा, “शाहरुख खान के साथ शूटिंग करना हमेशा ही मजेदार होता है। शूटिंग के दौरान हमने खूब मस्ती की । वह शानदार और बिल्कुल फिट लग रहे थे । वह करीब आठ घंटे तक सेट से बाहर नहीं गए । हमने एक ही बार में शूटिंग पूरी कर ली । मैंने उन्हें बताया कि मुझे कोलकाता में उनकी एक कॉफी टेबल बुक रिलीज करने का मौका मिला है । वह बहुत खुश हुए और हमने इस बारे में बात की ।”

शाहरुख के वर्क फ्रंट की बात करें तो, वह जल्द ही सुजॉय घोष की एक्शन फ़िल्म किंग में नजर आने वाले हैं । इस फ़िल्म में शाहरुख के साथ उनकी बेटी सुहाना खान, अभिषेक बच्चन और अभय वर्मा भी अहम रोल में नजर आने वाले हैं ।