60 वर्षीय बॉलीवुड एक्टर और शिवसेना नेता गोविंदा को अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से घुटने में गोली लग गई है । मुंबई पुलिस के मुताबिक, जब गोविंदा अपनी रिवॉल्वर को साफ कर रहे थे उस वक्त रिवॉल्वर का लॉक खुला हुआ था, तभी गोली चल गई, जो उनके पैर में जा लगी । जिसके बाद उन्हें फौरन पास के अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें ICU में एडमिट किया गया है । और अब गोविंदा ने हॉस्पिटल से एक ऑडियो मैसेज देकर अपनी हेल्थ अपडेट दी है ।

गोविंदा को अपनी ही लोडेड रिवॉल्वर से लगी गोली ; ज़ख़्मी होने के बाद गोविंदा ने सुनाई आपबीती- “'गलती से गोली चल गई...”

गोविंदा को लगी गोली

यह घटना मंगलवार सुबह 4.45 बजे के आसपास की है । ऑपरेशन कर उनके पैर से गोली निकाल ली गई है । गोविंदा फिलहाल आईसीयू में हैं । उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है । अस्पताल की ओर से अभी इस घटना को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी गई है ।

लेकिन अब ख़ुद गोविंदा ने गलती से पैर में गोली लगने के बाद इस घटना पर अपना पहला रिएक्शन दिया है ।  अस्पताल से ऑडियो मैसेज में उन्होंने कहा, “नमस्कार, प्रणाम, मैं हूं गोविंदा । मैं अब खतरे से बाहर हूं । गलती से गोली चल गई थी । बाबा का आशीर्वाद है । मैं अपने डॉक्टर्स का धन्यवाद करता हूं । अपने फैंस का भी मैं आभारी हूं ।  आप सब लोगों का आशीर्वाद, मां-बाबा का आशीर्वाद और बाबा की कृपा से जो गोली लगी थी वो निकाल दी गई है । मैं धन्यवाद करता हूं आप सभी का ।”

कहा जा रहा है कि, जिस समय घटना हुई उस समय गोविंदा घर में अकेले थे । इस मामले से जुड़ी कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई गई है । मामले में कुछ भी संदिग्ध नहीं है । हालांकि, मुंबई पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उनकी रिवॉल्वर जब्त कर ली है । जानकारी के मुताबिक, गोली लगने से उनके पैर से काफी खून बह गया था । इलाज के लिए अंधेरी के क्रिटी केयर हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है । हॉस्पिटल से जुड़े सुत्रों के अनुसार, शुरुआती इलाज के बाद अब गोविंदा खतरे से बाहर हैं । उनकी पत्नी सुनीता फिलहाल अस्पताल में उनके साथ मौजूद हैं ।

वर्क फ़्रंट की बात करें तो, गोविंदा बीते 5 सालों से फिल्मों से दूर हैं । उनकी आखिरी रिलीज फिल्म 2019 की रंगीला राजा है ।