धूम फ़्रैंचाइजी यशराज फिल्म्स की सबसे लोकप्रिय फ़िल्मों में से एक है  । अब तक धूम फ़्रैंचाइजी की 3 किस्त रिलीज हो चुकी है और सभी ने बॉक्स ऑफिस पर अपनी सफलता से कई रिकॉर्ड्स बनाए हैं । और अब मेकर्स इसकी चौथी किस्त, धूम 4 लाने की तैयारी में जुट गए हैं । इसी बीच बॉलीवुड हंगामा को एक्सक्लूसिवली पता चला है कि, धूम 4 को डायरेक्ट करने की ज़िम्मेदारी विजय कृष्ण आचार्य उर्फ विक्टर को दी गई है । धूम और धूम 2 का निर्देशन संजय गढ़वी ने किया था । लेकिन दोनों फ़िल्में विजय कृष्ण आचार्य ने लिखा था । बाद में उन्होंने धूम 3 (2013) का निर्देशन और लेखन किया, जो सफल फ़्रैंचाइज़ की तीसरी फ़िल्म थी ।

EXCLUSIVE: रणबीर कपूर की धूम 4 को डायरेक्ट करेंगे विजय कृष्ण आचार्य ; कास्टिंग स्टेज में पहुंची फ़िल्म

धूम 4 को डायरेक्ट करेंगे विजय कृष्ण आचार्य

धूम 4 की मेकिंग प्रोसेस को लेकर आई खबर ने हिंदी फिल्म प्रेमियों के बीच उत्साह की लहर दौड़ा दी । ऐसा होना लाज़िमी था क्योंकि इस ब्लॉकबस्टर फ्रैंचाइज़ को बॉलीवुड दर्शकों के बीच जबरदस्त लोकप्रिय है । लेकिन सबसे ज्यादा सरप्राइज़ तब मिला जब खबर आई कि, धूम 4 में खलनायक के रूप में रणबीर कपूर को लिया जा रहा है । रिपोर्ट्स की मानें तो, मेकर्स की कोशिश रहेगी कि वो कुछ ऐसा दिखा पाएं, जो पहले किसी ने न देखा हो । माना ये भी जा रहा है कि इस फिल्म में पुराने एक्टर नहीं होंगे । फिल्म अभी कास्टिंग स्टेज पर है । धूम 4 को हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म भी माना जा रहा है । YRF साल 2025 के अंत में या 2026 की शुरुआत में इस फिल्म की शूटिंग शुरू करने की तैयारी कर रहे हैं ।

विक्टर के साथ मिलकर काम करना एक दिलचस्प जोड़ी है । एक सूत्र ने बॉलीवुड हंगामा को खास तौर पर बताया, “विजय कृष्ण आचार्य उर्फ विक्टर ने धूम 4 की स्क्रिप्ट लिखी है । उन्होंने धूम की पिछली तीनों फ़िल्में लिखी हैं और एक का निर्देशन किया है, इसलिए उन्हें यह ज़िम्मेदारी दिया जाना स्वाभाविक था । वह इस फ़िल्म का निर्देशन भी करेंगे । उन्होंने धूम 3 का निर्देशन किया था, जो उस समय बॉलीवुड की सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्म बन गई थी ।”

धूम की पिछली तीनों फ़िल्मों में अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा कॉप जोड़ी बने थे लेकिन इस बार कहा जा रहा है कि, मेकर्स किसी नए ऐक्टर्स को अभिषेक और उदय की जगह देंगे । हालांकि धूम 4 में पुलिस की भूमिका निभाने वाले अभिनेताओं का चयन अभी सीक्रेट रखा गया है ।