बॉलीवुड अभिनेता गोविंदा से ओडिशा की इकोनॉमिक ऑफेंसेस विंग 1000 करोड़ रुपये के पोंजी स्कैम मामले में पूछताछ करने वाली है । बताया जा रहा है कि यह मामला ठगी से जुड़ा है । जिस कंपनी ने लोगों के साथ ठगी की है गोविंदा उस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर हैं। गोविंदा पर लोगों को निवेश के लिए उकसाने का आरोप लगाया गया है । अब ईओडब्ल्यू की टीम मुंबई जाएगी या उन्हें बुलाकर पूछताछ कर सकती है ।

2 लाख लोगो संग हुए 1000 करोड़ रु के ठगी मामले में EOW गोविंदा से करेगी पूछताछ

गोविंदा से करोड़ों रु के ठगी मामले में होगी पूछताछ

कुछ महीने पहले गोवा में सोलर टेकनो अलायंस (STA-Token) का एक इवेंट हुआ था, इसमें अभिनेता गोविंदा ब्रांड एंबेसडर के रूप में शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम में शामिल होकर गोविंदा ने लोगों को एसटीए में पैसा लगाने के लिए प्रोत्साहित किया । रिपोर्ट के मुताबिक गोविंदा ने इस कंपनी का प्रचार किया था । उन्होंने कंपनी के लिए प्रमोशनल वीडियो भी बनाए थे । नतीजतन, गोविंदा की बातों पर विश्वास करते हुए बड़ी संख्या में लोगों ने इस कंपनी में एक हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश करने की बात पता चली है । बाद में जांच में पता चला कि कंपनी ने आरबीआई के दिशानिर्देशों का उल्लंघन किया है । इसी को लेकर इकोनॉमिक ऑफेंसेस विंग के अधिकारी अधिक जानकारी जुटाने के लिए गोविंदा से सवाल जवाब करने वाले हैं ।

रिपोर्ट के मुताबिक सोलर टेकनो अलायंस (STA-Token) ने कथित तौर पर क्रिप्टो इन्वेस्टेमेंट वेंचर के ज़रिए गैरकानूनी पोंजी स्कीम चलाई । इस कंपनी की दुनिया के कई देशों में ऑनलाइन मौजूदगी है । आरोप है कि स्कीम के ज़रिए कंपनी ने भारत के कई शहरों में 1000 करोड़ रुपये का स्कैम किया । इस घोटाले में अब तक दो लाख से अधिक लोग झांसे में आ गए थे। वहीं पूरे में 2 लाख लोगों से अधिक 1000 करोड़ रुपये की ठगी की गई है।इसी सिलसिले में बॉलीवुड एक्टर गोविंदा से पूछताछ की जाएगी ।