सनी देओल की अनिल शर्मा निर्देशित गदर 2 बॉक्स ऑफ़िस पर अपनी सफ़लता से गदर मचा रही है । दर्शकों की भीड फ़िल्म देखने के लिए थिएटर्स में उमड़ रही है । इसी बीच सुनने में आया है कि, पटना के सिंगल थिएटर में फ़िल्म के टिकट को लेकर बमबारी हो गई । बताया जा रहा है कि, ब्लैक टिकट को लेकर पटना के रीजेंट सिनेमा हॉल के गेट पर बमबाजी हुई जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ है । और पुलिस ने तुरंत आरोपियों को गिरफ़्तार भी कर लिया है ।
गदर 2 को लेकर थिएटर के बाहर हुई बमबारी
खबरों की मानें तो, गांधी मैदान के पास सिनेमा हॉल में अपराधियों ने गदर फिल्म के शो के दौरान सिनेमा हॉल के बाहर बम से हमला कर दिया । बदमाशों ने दो बम पटका इसमें से एक फट गया । घटना में गार्ड सहित कई लोग बाल-बाल बच गए । रीजेंट सिनेमा के मालिक सुमन सिन्हा ने घटना की पुष्टि की और बॉलीवुड हंगामा को विशेष रूप से बताया और दावा किया कि समस्याएं कुछ ऐसे लोगों द्वारा पैदा की गईं जो गदर 2 के टिकटों की कालाबाजारी करना चाहते थे । उन्होंने कहा, “ऐसा होता रहता है । गलत इरादे वाले लोग आते हैं। वे चाहते थे कि हम उन्हें फिल्म के ब्लैक में टिकट बेचने दे, जो हम नहीं कर सकते । हम चाहते हैं कि हर टिकट जनता को सही तरह से मिले । उन्होंने मेरे स्टाफ को धमकाने की कोशिश की । सिनेमा हॉल का स्टाफ कभी कमजोर नहीं होता । उनमें गलत काम करने वालों को रोकने का मनोबल है । कुछ भी गंभीर नहीं हुआ है । उन्होंने कोशिश की लेकिन उन सभी को पुलिस ने पकड़ लिया और कार्रवाई की जा रही है ।”
दो कम तीव्रता वाले बमों के विस्फोट की पुष्टि करते हुए, सिन्हा ने कहा, “उन्होंने इसे हमारे सिनेमा हॉल से दूर ब्लास्ट किया । वे वही लोग थे । वे हमारे स्टाफ को धक्का देने की कोशिश कर रहे थे । वे चाहते थे कि हम उन्हें गलत (कार्य) करने दें। हम कभी भी (कालाबाजारी) की अनुमति नहीं देते हैं और हम कभी भी इन सब के पक्ष में नहीं हैं । पुलिस के आने के बाद वे भाग गये ,भागने से पहले, उन्होंने (बम) फेंके।”