साल 2011 में रिलीज हुई रोहित शेट्टी निर्देशित अजय देवगन की सिंघम न केवल हिंदी सिनेमा की कल्ट फ़िल्मों में शुमार है बल्कि रोहित शेट्टी और अजय देवगन दोनों के करियर के लिए भी टर्निंग प्वाइंट भी साबित हुई । सिंघम की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ये एक फ़्रेंचाइज़ी में तब्दील हो चुकी है और अब इसका तीसरा पार्ट सिंघम अगेन भी आ रहा है । लेकिन हाल ही में बॉम्बे हाई कोर्ट के जज गौतम पटेल ने सिंघम को समाज के लिए बहुत ही खतरनाक संदेश देने वाली फ़िल्म बताया है । उन्होंने कहा है कि कानूनी प्रक्रिया की परवाह किए बिना "सिंघम" जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में दिखाई गई त्वरित न्याय देने वाले ‘हीरो कॉप’ की सिनेमाई छवि एक बहुत ही हानिकारक संदेश भेजती है ।
अजय देवगन की सिंघम को बताया ख़तरनाक संदेश देने वाली फ़िल्म
शुक्रवार को जस्टिस गौतम पटेल ने भारतीय पुलिस फाउंडेशन द्वारा वार्षिक दिवस और पुलिस सुधार दिवस के अवसर पर आयोजित एक समारोह में कानून की प्रक्रिया के प्रति लोगों की "अधीरता" पर सवाल उठाते हुए ये बात कही । पटेल ने कहा कि ‘सिंघम’ जैसे कॉप कानून का पालन ना करते हुए इंस्टेंट जस्टिस डिलिवर करके समाज को गलत संदेश देते हैं ।
जस्टिस पटेल ने इस कार्यक्रम में सिंघम के क्लाइमैक्स का भी जिक्र किया । उन्होंने कहा, “सिंघम के क्लाइमैक्स में विशेष रूप से दिखाया गया है जहां पूरा पुलिस डिपार्टमेंट प्रकाश राज द्वारा निभाए गए राजनेता को मारने पहुंच जाता है । और उसे मारकर ऐसा दिखाया जाता है कि अब न्याय मिल गया है। लेकिन मैं पूछता हूं कि क्या वाकई न्याय मिल गया है? हमें सोचना चाहिए कि वह संदेश कितना खतरनाक है । हम इतने बेसब्र क्यों हैं? हमें एक ऐसी प्रक्रिया से गुजरना होगा जहां हम निर्दोष और अपराधी का फैसला करते हैं । ये प्रोसेस भले ही स्ले है पर उन्हें ऐसा ही होना होगा.. अगर हम इस प्रोसेस में शॉर्टकट ढूंढने जाएंगे तो हम कानून के शासन को ही नष्ट कर देंगे ।”
जस्टिस पटेल ने आगे कहा, “फिल्मों में, पुलिस जजेस के खिलाफ भी एक्शन लेते हुए दिखाई जाती है । कई फिल्मों में जजेस को विनम्र, डरपोक, मोटा चश्मा और अक्सर बहुत खराब कपड़े पहने हुए दिखाया जाता है। मेकर्स कोर्ट पर दोषियों को छोड़ देने का आरोप लगाते हैं । अगर कोई न्याय करता है तो वो सिर्फ नायक ही है जो पुलिस वाला बना हुआ है ।”
2011 में रिलीज हुई फिल्म सिंघम को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया था । यह 2010 में इसी नाम से रिलीज हुई तमिल फिल्म की रीमेक थी । सिंघम में अजय देवगन सख़्त पुलिस ऑफ़िसर के किरदार में नज़र आए थे । इसके बाद सिंघम रिटर्न्स आई और अब मेकर्स इसके तीसरे पार्ट सिंघम अगेन को लेकर आ रहे हैं । हाल ही में फ़िल्म की शूटिंग भी शुरू हो चुकी है ।